इंडिया में लॉन्च हुआ Land Rover Discovery का 7 सीटर मॉडल, ये हैं खूबियां

land rover discovery 7 seater car launched in india at prices starting from rs 71lakh
इंडिया में लॉन्च हुआ Land Rover Discovery का 7 सीटर मॉडल, ये हैं खूबियां
इंडिया में लॉन्च हुआ Land Rover Discovery का 7 सीटर मॉडल, ये हैं खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Land Rover ने भारत में अपनी नई 7 सीटर SUV Discovery को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 71.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये 7 सीटों वाली SUV पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है।
Rohit Suri (left) MD  president of Jaguar Land Rover India during the launch of new Land Rover Discovery in Mumbai on Saturday. Photo: PTI

कार का इंजन और फीचर्स
नई डिस्कवरी में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है। जो 340hp का पावर और 450Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन 258hp का पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 8 स्पीड ऑटो बॉक्स दिया गया है।
 

ये भी पढ़ें : नये अवतार में डीजल वर्जन के साथ आ रही है Honda CR-V, इस वजह से बंद हो गई थी भारत में बिक्री

Image result for new land rover discovery

 

इस प्रीमियम लग्जरी SUV में सिक्स स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 10 इंच डिस्प्ले वाला InControl इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में दो सनरूफ, पैरेलल पार्क असिस्ट, हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और ऑप्शनल टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम दिया गया है। कार में हायर स्पेसिफिकेशन्स वाले HSE ट्रिम में इनकंट्रोल टचप्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिटेड सीट्स, 9 यूएसबी पोर्ट्स, 4 12V चार्जिंग प्वाइंट, इन कार 3G Wi-Fi हॉटस्पॉट और 17 स्पीकर मेरीडीयन ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
 

ये भी पढ़ें : एक खास शख्स की ये खास कार हो रही है नीलाम, जानना चाहेंगे किसकी है ये कार

भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिस्कवरी का मुकाबला Audi Q7, BMW X5 और Mercedes-Benz GLE से रहेगा. Land Rover भारत में अपनी नई Velar SUV को भी लॉन्च करने की तैयरी में है। 

Velar SUV


Image result for new land rover Velar SUV

ये भी पढ़ें : रॉकेट नहीं कार है ये, स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान, 85 साल की उम्र कर दिखाया कारनामा

Created On :   3 Nov 2017 10:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story