फिलिपींस में लॉन्च होगी इंडिया में बनी हुई Maruti Suzuki Dzire , जानें बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीसरी जनरेशन मारुति सुज़ुकी डिजायर ब्रिक्री के साथ लुक और फीचर्स के मामले में बेहतरीन कार साबित हुई है और भारतीय कार ग्राहकों ने इसे बेहद पसंद किया है। अब कंपनी ने इस कार को फिलिपींस में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है और वहां कार का डेब्यू भी किया है। नई जनरेशन डिजायर को हाल ही में साउथ ईस्ट एशियाई बाजार में पेश किया गया है और इस कार को मनीला इंटारनेशनल ऑटो शो 2018 में भी पेश किया गया था। फिलिपींस में कंपनी इस कार को 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि फिलिपींस में पहले से ही मारुति सुजुकी अपनी दूसरी जनरेशन डिजायर बेच रही है और भारत की तर्ज पर ही लॉन्च होने के बाद यह कार पुराने मॉडल को रिप्लेस करने वाली है।
मारुति सुजुकी डिजायर का फिलिपींस के मनीला ऑटो शो में जो मॉडल शोकेस किया है वो कार का कम दमदार और कम फीचर्स वाला मॉडल है, इस मॉडल में कई सारे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जिनमें प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स और स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसका मतलब ये कि वहां बिकने वाली डिजायर के 2018 मॉडल में क्रोम ग्रिल, स्टैंडर्ड डबल-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ एलईडी टेललाइट और क्रोम टेलगेट बार मिलने वाला है। इसके साथ ही कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टू-डिन ऑडियो सिस्टम लगाया है।
भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली 2018 मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन भी दिया गया है जो 74 bhp पावर और 190 Nm पीक टॉर्क वाला है। कंपनी ने दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। फिलिपींस में फिलहाल जो डिजायर बिक रही है उनमें 1.2-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 bhp पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
Created On :   13 April 2018 10:03 AM IST