2 साल के अंदर Mahindra लॉन्च करेगी अपनी 4 नयी इलेक्ट्रिक कारें

Mahindra 4 new electric cars for India before 2020 revealed.
2 साल के अंदर Mahindra लॉन्च करेगी अपनी 4 नयी इलेक्ट्रिक कारें
2 साल के अंदर Mahindra लॉन्च करेगी अपनी 4 नयी इलेक्ट्रिक कारें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन जोर पकड़ रहा है। मर्सेडीज बेंज, BMW, हुंडई,टाटा से लेकर तमाम दिग्गज कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं या लाने की योजना बना रही हैं। इंडियन ऑटोमेकर महिंद्रा भी साल 2020 तक देश में 4 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। जिनमें से 2 SUV होंगी। एक कॉम्पेक्ट सिडान और एक क्रॉस ओवर कूपे होगी। इन चारों कारों के बारें में हमें कुछ जानकारी है, जो हम इस रिपोर्ट में आपसे साझा करेंगे। पढ़िए इन सभी नयी इलेक्ट्रिक कारों की कुछ डिटेल्स।

 

KUV100 Electric

 

Image result for KUV100 Electric

 

2018 ऑटो एक्सपो में Mahindra ने शोकेस किया था माइक्रो SUV का इलेक्ट्रिक वेरिएंट। इस साल के अंत तक इस प्रोडक्ट का मार्केट लॉन्च होगा। उम्मीद है कि इसमें eVerito से कहीं ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक होगा। परफॉरमेंस फिगर्स बेहद इम्प्रेसिव हैं। Mahindra का दावा है कि ये गाड़ी 9 सेकंड में 100 KM/H की स्पीड पकड़ती है। कार की टॉप स्पीड 186 kph है। बैटरी रेंज भी काफी अच्छी है, एक बार फुल चार्ज करने पर 350 km। इनमें से कुछ स्पेसिफिकेशन प्रोडक्शन मॉडल के लिए टोन डाउन किये जा सकते हैं। 

 

Mahindra-Ford Figo Aspire Electric

 

Image result for Mahindra-Ford Figo Aspire Electric

 

नए Mahindra-Ford अलायन्स की ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। महिंद्रा ने प्लान किया है कि साल 2019 में फीगो एस्पायर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाए। फिलहाल हमें इलेक्ट्रिक फीगो एस्पायर के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं है, लेकिन जिस KA प्लेटफार्म पर फीगो एस्पायर बेस्ड है। उसे महिंद्रा एक इलेक्ट्रिक हैचबैक बनाने में इस्तेमाल कर सकती है।

 

S201 Electric

 

Image result for Mahindra S201

 

जहां महिंद्रा इस साल के अंत में S201 कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल और डीजल पावर्ड वर्जन इंडिया में लॉन्च करेगी। वहीं Tivoli बेस्ड वर्जन को 2020 में मिलेगा एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट। इसकी टॉप स्पीड होगी 150 kph, रेंज होगी 250 km और 0-100 kph की टाइमिंग होगी 11 सेकंड में।

 

XUV Aero Electric

 

Image result for Mahindra XUV Aero Electric

 

XUV Aero Coupe क्रॉसओवर को 2020 में किसी वक्त एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी दिया जायेगा। XUV Electric है Mahindra की फ्लैगशिप EV और इसके परफॉरमेंस नंबर्स हैं काफी शानदार। इसकी टॉप स्पीड होगी 190 kmph, बैटरी रेंज होगी 300 km और सिर्फ 8 सेकंड की 0-100 kph टाइमिंग। 

Created On :   5 March 2018 11:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story