एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Mahindra U321 MPV

Mahindra Continues To Test Its Upcoming MPV, U321, In India.
एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Mahindra U321 MPV
एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Mahindra U321 MPV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा आने वाले दिनों में अपनी बड़े आकार का मल्टीपर्पज वाहन लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट किया गया है। यह महिंद्रा की भारत में सबसे महंगी MPV होगी, अबकी बार इस कार को हाल ही में गोवा में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने कार को पूरी तरह केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंक रखा था जो कार का प्रोटोटाइप था और इस बार इसे पास से देखा गया है। कंपनी की U321 कोडनेम वाली नई MPV में कई प्रोडक्शन पार्ट दिखाई दिए हैं जिन्हें पहले भी सामने आई स्पाय फोटोज में देखा गया है। कार के लुक को देखकर कहा जा सकता है कि महिंद्रा एमपीवी U321 अपनी फाइनल टेस्टिंग के दौर में है और पहले अपनी तैयारियां पूरी कर रही है जो 2018 के अंत में हो सकती है। हमारा मानना है कि महिंद्रा इस नई कार को भारत में दिवाली के आस-पास लॉन्च करने वाली है।

 

mahindra u321 mpv rear

 

फोटोज देखकर समझ आता है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार में क्रोम वर्क वाली ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर लाइट वाले हैडलैंप्स, फॉगलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं। कार में बड़े टेलगेट के साथ एलईडी टेललैंप्स और छत की तरफ लगे एलईडी ब्रेक लाइट दिया गया है। हमने पहले भी आपको इस कार के एक्सटीरियर के साथ कार के केबिन की जानकारी भी दी थी और वाकई महिंद्रा ने इस कार को काफी बेहतर तरीके से बनाया है। कंपनी ने कार में अच्छी डिजाइन वाला 2-टोन डैशबोर्ड लगाया है, कार के सेंट्रल पैनल्स पिआनो ब्लैक कलर के हैं।

 

mahindra u321 mpv side

 

महिंद्रा U321 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर सेंट्रल एसी वेन्ट्स लगाई हैं। यह MPV ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और बड़े आकार की एयर कंडीशन वेन्ट्स से लैस होगी। कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्सट्री के साथ आर्मरेस्ट और ऐसे ही बहुत सारे आरामदायक पार्ट लगाए हैं। पावर की बात करें तो महिंद्रा U321 में बिल्कुल नया 1.6-लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी विकल्प के तौर पर दे सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हैक्सा जैसी जानदार एसयूवी से होगा।

 

mahindra u321 mpv engines

 

 

Created On :   3 May 2018 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story