Mahindra eKUV100 एक बार फिर आई टेस्टिंग के दौरान नजर, सिंगल चार्ज में देगी 150km रेंज

Mahindra eKUV100 once again spotted under testing, will give 150 km range
Mahindra eKUV100 एक बार फिर आई टेस्टिंग के दौरान नजर, सिंगल चार्ज में देगी 150km रेंज
Mahindra eKUV100 एक बार फिर आई टेस्टिंग के दौरान नजर, सिंगल चार्ज में देगी 150km रेंज
हाईलाइट
  • eKUV100 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में देखा गया है
  • प्रोडक्शन वर्जन को बिना कवर के देखा गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हमेशा चर्चा में बनी रहती है। यहां हम बात कर रहे हैं eKUV100 (ई-केयूवी100) की, जिसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे जल्द ही बाजार में उतार सकती है। बता दें कि, महिन्द्रा आगामी साल में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- ईकेयूवी100 और ईएक्सयूवी 300 लॉन्च करने की तैयारी में है। 

बात करें Mahindra eKUV100 की तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को पहली बार पूरी तरह से साफ देखा गया है। मालूम हो कि कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था।  

Peugeot 2008 भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कैसी है ये एसयूवी 
महिंद्रा eKUV100 का प्रोडक्शन वर्जन प्री-प्रोडक्शन मॉडल से थोड़ा अलग नजर आता है। यह काफी हद तक KUV100 पेट्रोल जैसी नजर आती है। इसमें नई क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसमें हेडलैम्प्स और टेल-लैंप्स पर ब्लू एक्सेंट दिखाई दे रहे हैं। वहीं टेलगेट पर नंबर प्लेट हाउसिंग पर+ और - चिन्ह देखे गए हैं।

मोटर और पावर
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 54.4 एचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें लिकिव्ड कूल्ड बैटरी दी गई है। वहीं सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 150 किमी तक है। कंपनी का दावा है कि, इसमें फास्ट चार्जिंग डायरेक्ट करेंट (DC) मोटर और कनेक्टेड कार फीचर्स दिया गया है। 

नई Land Rover Discovery भारत में हुई लॉन्च

फुल चार्ज पर रेंज
खास बात ये है कि ये 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी। वहीं स्टैंडर्ड चार्जर के जरिए फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का वक्त लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 147 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी। हालांकि, महिंद्रा हाई रेंज हासिल करने के लिए बैटरी को अपग्रेड करने पर काम कर रही है।

Created On :   16 July 2021 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story