पहली बार भारत की सड़कों पर दिखी Mahindra KUV100 Electric !!!

Mahindra KUV 100 Electric spotted testing in India
पहली बार भारत की सड़कों पर दिखी Mahindra KUV100 Electric !!!
पहली बार भारत की सड़कों पर दिखी Mahindra KUV100 Electric !!!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत के मार्केट के लिए Mahindra की अगली नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी संभावित रूप से KUV100 होगी। इस बात का अब प्रमाण भी मिल गया है भारत की सड़कों पर KUV100 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के देखे जाने के बाद। अगले साल भारत में KUV Electric लॉन्च की जाएगी। इस गाड़ी को Indian Auto Expo में शोकेस भी किया जायेगा। Mahindra द्वारा 2018 और 2019 में लॉन्च की जाने वाली 2 नयी EVs में से KUV Electric पहली होगी।

 

Image result for KUV Electric

देखे गए टेस्ट मॉडल में इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े कोई ज्यादा विजिबल क्लू नहीं मिले। EV पर कोई एग्जॉस्ट पाइप विजिबल नहीं है। गाड़ी की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के बारे में कोई डिटेल्स रिवील नहीं की गयी हैं। लेकिन, ये देखते हुए की Mahindra अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों – जैसे E20 और eVerito को लिथियम आयन बैटरी से ऑउटफिट करती है, माना जा सकता है की यही बैटरी KUV Electric पर भी ऑफर की जाएगी।

इलेक्ट्रिक माइक्रो-क्रॉसओवर की कीमत इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएन्ट्स से काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। हमें अंदाजा है की इसकी कीमत कम से कम 10 लाख रुपये के आस पास शुरू होगी। गियरबॉक्स के ऑटोमैटिक सीवीटी होने की उम्मीद है जो होगा E20 और eVerito जैसा ही। KUV Electric पर कम से कम 140 किलोमीटर की रेंज की उम्मीद की जा सकती है।

 

Image result for KUV Electric

ये बनाएगी इसे एक डीसेंट शॉर्ट-डिस्टेंस सिटी कार। लेकिन, पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली मेनस्ट्रीम सिटी कार्स का एक जेन्युइन विकल्प बनने के लिए 200-250 किलोमीटर की बेहतर रेंज गाड़ी के लिए जरूरी है। ऐसी रेंज ड्राईवर को भी सुकून देगी, जो की इलेक्ट्रिक कार्स की लिमिटेड रेंज के साथ एक बड़ी चिंता है।

KUV100 भी 1.2 लीटर-3 सिलिंडर पेट्रोल और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजनों के साथ बेची जाती है. दोनों इंजनों को दिए गए हैं 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन। Mahindra दोनों इंजनों पर AMT ऑप्शंस इंट्रोड्यूस करने की भी प्लानिंग कर रही है। AMT वेरिएन्ट्स को अगले साल लॉन्च किया जायेगा। नए वेरिएन्ट्स के Auto Expo में शोकेस किये जाने की संभावना है।

 

Created On :   8 Dec 2017 10:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story