मिलिए Mahindra की आने वाली नई कारों से, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार और SUV लॉन्च के मामले में 2018 Mahindra के लिए एक बड़ा साल साबित होगा। महिंद्रा इस साल कुछ शानदार कारें पेश करने जा रही है। इन कारों में सबसे आगे है S201 (Ssangyong Tivoli-पर आधारित) कॉम्पैक्ट SUV। S201 दो वर्जन में उपलब्ध होगी, एक 4-मीटर से छोटी गाड़ी जो Maruti Vitara Brezza से टक्कर लेगी और एक 7 सीट एक्सटेंडेड बॉडी संस्करण जो Hyundai Creta से टक्कर लेगी। फिलहाल कार के लॉन्च होने के लिए थोड़ा वक्त है। फिर भी हम आपको इस खबर के जरिए S201 कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताने जा रहे हैं।
जैसा की रेंडर देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि लम्बे व्हीलबेस वाले वर्जन में Ssangyong ब्रांडिंग के जगह Mahindra का बैज लगा होगा और उसी से संबंधित स्टाइलिंग भी होगी। आगे की तरफ toothy ग्रिल Mahindra का डिजाईन एलिमेंट है और ये इंडिया की इस कंपनी के लगभग हर गाड़ी में दिखता है।
5-सीटर वर्जन में लगभग वही स्टाइलिंग होगी, लेकिन पूरी लंबाई काफी कम होगी। आप TUV300 और TUV300 Plus के बारे में सोच सकते हैं। स्टाइलिंग और पोजिशनिंग के मामले में S201 SWB और LWB SUVs ऐसे ही होंगे। दोनों SUVs में हाल ही में विकसित टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन लगे होंगे।
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर दोनों ही SUVs में उपलब्ध होगा और इनमें 140 बीएचपी का क्लास लीडिंग पॉवर होगा। ये उनके सेग्मेंट्स में S201 कोड नेम वाली SUVs को सबसे पावरफुल गाड़ी बनाता है, एक ऐसी एडवांटेज जो उसकी मोनोकॉक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लेट एंट्री को देखते हुए Mahindra के लिए जरूरी है।
डीजल इंजन 1.5 लीटर यूनिट होगा और इसमें भी बेस्ट-इन-क्लास 125 बीएचपी का आउटपुट होगा और इसमें दोनों, मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे।इन SUVs में ट्विन एयरबैग और ABS+EBD स्टैण्डर्ड होगा और प्राइसिंग की बात करें, तो इस 4 मीटर से छोटी S201 SWB की कीमत लगभग 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं 7 सीटर LWB की कीमत 9 लाख रुपये से थोड़े ज्यादा से शुरू होने की उम्मीद है।
Mahindra अपनी फ्लैगशिप गाड़ी XUV500 के फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है। इसका फेसलिफ्टेड वर्जन XUV500 को लगभग दो और सालों की लाइफ दे देगा। उसके बाद ये बिलकुल नए मॉडल से रिप्लेस हो सकता है। वहीं डिजाईन की बात करें, तो हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल, और बम्पर भी रिफ्रेश किये जा सकते हैं।
पीछे की ओर भी स्टाइल बदलाव हो सकते हैं। अलॉय व्हील्स में नया डिजाईन हो सकता है। वहीं गाड़ी के इंटीरियर में सिवाय एक दो नए फीचर के अलावा बिना किसी बदलाव के ही रहेंगे। इंजन की बात करें तो फेसलिफ्टेड XUV500 में 170 बीएचपी -400 एनएम स्टेट ऑफ ट्यून वाला 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन लगा हो सकता है।
140 बीएचपी-320 एनएम वाले 2.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। दोनों इंजन में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे। वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल स्टैण्डर्ड होगा, वहीं टॉप-एंड ऑटोमेटिक वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन होगा।
Created On :   21 Jan 2018 10:13 AM IST