लॉन्च से पहले ही Mahindra ने ग्राहकों को डिलिवर की नई TUV300 Plus
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में अपनी नई कारों के लंबे-चौड़े लाइन-अप के साथ 2018 में एंट्री करने वाली है। महिंद्रा अपने नए लाइन-अप के लॉन्च की शुरुआत TUV300 प्लस से कर सकती है, वो भी 2018 की शुरुआत में। हाल ही में ये कार हमारे सामने आई है और वो भी किसी केमुफ्लैग स्टीकर्स के बिना, दिलचस्प बात है कि यह लॉन्च से पहले ही इस कार के मालिक को डिलिवर की गई है। इस कार के निर्माण को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने ट्विट के ज़रिए बताया कि, “हम बाज़ार में लॉन्च से पहले ही कुछ कारें उतार रहे हैं जिनका लॉन्च अगले साल किया जाना है.” तमिलनाडु में मिड-लेवल P4 ट्रिम मॉडल की महिंद्रा TUV300 प्लस खरीदी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार को फुल साइज़ SUV रखा है जो स्टैंडर्ड सब 4-मीटर TUV300पर आधारित है। इस कार में लंबा व्हीलबेस दिया गया है जिससे यात्रियों के बैठने के लिए तीसरी सीट पर भी काफी जगह होती है। इस कार को बॉक्सी डिज़ाइन और मजबूत बंपर दिया गया है। कंपनी इस TUV300 प्लस के साथ 1.5-लीटर का डीजल इंजन दे रही है जो 100 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं खबरों की मानें तो इस SUV के साथ 2.2-लीटर का एमहॉक डीजल इंजन भी दिया जा सकता है जो 120 bhp पावर वाला होगा। कार के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है और कंपनी इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च नहीं करेगी।
महिंद्रा ने फिलहाल इस कार के आधिकारिक लॉन्च की जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2018 की शुरुआत में बेचना शुरू कर देगी। यह भी माना जा रहा है कि महिंद्रा इस कार को फरवरी 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने वाली है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक अनुमानित है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि महिंद्रा के कार लाइन-अप में इस कार को कौन सी जगह दी जाएगी। बड़ी TUV के अलावा कंपनी आने वाले साल में अपडेटेड XUV500 और U321 MPV जैसी कारें लॉन्च करने वाली है।
Created On :   28 Dec 2017 9:48 AM IST