लॉन्च से पहले Mahindra TUV300 Plus की कीमत और इंजन का खुलासा

mahindra tuv300 plus with 2.2 diesel engine price revealed
लॉन्च से पहले Mahindra TUV300 Plus की कीमत और इंजन का खुलासा
लॉन्च से पहले Mahindra TUV300 Plus की कीमत और इंजन का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra TUV300 Plus की कीमत का खुलासा हो चुका है।  तमिलनाडू के त्रिची में इसके P4 वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये  है। जैसा प्रतीत होता है, Mahindra ने कुछ बाजारों में इसका सॉफ्ट-लॉन्च भी कर दिया है। जैसे कुछ स्पाईशॉट्स हैं जो TUV300 Plus के तमिलनाडू के त्रिची में रजिस्टर्ड होने की बात दिखाते हैं। और तो और ये गाड़ी एक डेमो कार जैसी नहीं दिखती है। TUV300 Plus 4-मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 का बड़ा संस्करण है। इसमें सीट्स के 3 रो हैं और ये 7, 8, और 9 सीट ऑप्शन के साथ आती है। TUV300 Plus में 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी और 280 एनएम टार्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन के साथ एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है और हमारे पास इसका एक ब्रोशर का स्कैन है जो इस बात की पुष्टि करता है। TUV300 Plus में 4-व्हील ड्राइव ट्रान्सफर केस के साथ नहीं आएगी। 

TUV300 Plus को एक स्पोर्टी अपील वाले मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल के रूप में लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन ये Xylo को रिप्लेस नहीं करेगी। इस गाड़ी में बॉडी-ऑन-लैडर चेसी है और उम्मीद है की NCR मार्केट में ये 1.99 mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी। ये इंजन भी वही 120 बीएचपी और 280 एनएम का आउटपुट देगा और इसमें भी वही 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगा होगा। बॉडी-ऑन-लैडर चेसी यहां भी उपस्थित होगा।

Mahindra TUV300 Plus के लिए इमेज परिणाम

 

कम फीचर्स के साथ इसका एक कैब संस्करण भी लॉन्च किया जायेगा। हो सकता है कैब वर्जन में 15-इंच के पहिए होंगे, वहीं ऊपर के मॉडल्स में 16-इंच के स्टील के व्हील्स होंगे। डिजाइन के मामले में देखें तो इस गाड़ी के पास TUV300 के मुकाबले ज्यादा स्ट्रीट प्रेसेंस है और ये लम्बी भी है, लेकिन डिजाइन अभी भी फूला हुआ है और पीछे के ओर इस पर अच्छे से काम नहीं किया गया है। और ये एक ऐसी चीज है जो कई स्टाइल-परस्त लोगों को पसंद नहीं आएगी।

Created On :   24 Dec 2017 8:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story