बाइक की कीमत में मिल रही आर्मी की इस्तेमाल की हुई जिप्सी 

Maruti Gypsy used by Army for sale, Price starts from Rs 1 lakh.
बाइक की कीमत में मिल रही आर्मी की इस्तेमाल की हुई जिप्सी 
बाइक की कीमत में मिल रही आर्मी की इस्तेमाल की हुई जिप्सी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने अब अपने बेड़े टाटा सफारी को शामिल कर लिया है। अबतक आप आर्मी के जवानों को जिप्सी चलाते देखते रहे होंगे। आर्मी अक्सर पुरानी गाड़ियों को नीलाम करती रही है नई गाड़ियों से रिप्लेस करने के लिए। एक बार फिर कंपनी पुरानी जिप्सी SUV को नीलाम कर रही है। सबसे खास बात ये है कि ये गाड़ियां काफी कम कीमत पर नीलाम की जा रहीं हैं। कुछ गाड़ियों की कीमत तो 1 लाख रुपये से भी कम है। इसके साथ ये भी जान लें यदि कोई भी आम नागरिक इसे खरीदता है तो इसे नई गाड़ियों की तरह रजिस्टर किया जाएगा यानी नई गाड़ियों की तरह इन्हें भी 15 साल की वैधता दी जाएगी। पुणे के आर्मी स्क्रैप डीलर ने दर्जनों जिप्सी खरीदी हैं और अब वो उन्हें बेच रहे हैं। इन गाड़ियों को देश के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां वो एक नई गाड़ी के तौर पर रजिस्टर होंगी। इनमें से कई गाड़ियां ऐसी हैं  जो सीधे तौर पर बिना कुछ मैंटनेंस के चल सकती हैं। सिर्फ आपको उन्हें रजिस्टर कराना होगा। 

 

 

जिन आर्मी की जिप्सी को बेचा जा रहा है वो Gypsy King MG410W सॉफ्ट टॉप वेरिएंट हैं। 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये गाड़ियां 80 BHP पावर और 110 NM टॉर्क जनरेट करती हैं। जिप्सी में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 4 व्हील ड्राइव ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड है। जिप्सी हमेशा से एक भरोसेमंद मशीन है। इस गाड़ी को रीस्टोर करने में करीब 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन एक बार रीस्टोर होने के बाद ये जिप्सी सालों साल तक आपका साथ निभाएगी।

 

 

जिप्सी का प्रोडक्शन जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। ये गाड़ियां अभी वाले रूप में क्रेश टेस्ट सेफ्टी नियम का पालन नहीं करती हैं। अब जब आर्मी ने टाटा सफारी को चुन लिया है तो ऐसे में मारुति के पास जिप्सी का बड़ा खरीददार नहीं है। इसका मतलब है कि मारुति अब जिप्सी को नहीं बनाएगी।  ऐसे माहौल में वो शौकीन जो आर्मी डिस्पोजल जिप्सी खरीदेंगे उन्हें अगले 15 सालों तक के लिए लगभग 3-4 लाख रुपये लगाकर एक बेहतरीन गाड़ी मिलेगी। नयी जिप्सी की ऑन-रोड कीमत लगभग 7 लाख रुपये के आसपास है।

Created On :   30 July 2018 10:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story