आग भी इस Baleno का कुछ बिगाड़ नहीं पाती

Maruti Suzuki Baleno given ceramic coating, and set on fire !
आग भी इस Baleno का कुछ बिगाड़ नहीं पाती
आग भी इस Baleno का कुछ बिगाड़ नहीं पाती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया की सबसे पॉपुलर हैचबैक्स में से एक को ceramic से कोट किया जाता है और फिर उसमें आग लगा दी जाती है। चिंता मत कीजिये, कार इस टेस्ट में आसानी से बच निकलती है। ऐसे लोगों के लिए जिन्हें अपनी गाड़ी के पेंट की बहुत चिंता है उनके लिए Ceramic कोटिंग आजकल का नया फैशन है। ये महंगा है लेकिन आमतौर पर इसे पेंट की वैक्सिंग या teflon कोटिंग से ज्यादा बेहतर माना जाता है। पेश है एक वीडियो जिसमें ceramic कोटिंग वाली Maruti Suzuki Baleno hatchback में आग लगा दी जाती है ताकि इस बात का परीक्षण किया जा सके की आखिर ceramic कोटिंग कितनी कारगर है। Baleno को Ceramic Pro 9H से कोट किया गया है। देखिए वीडियो

इस वीडियो में साफतौर पर एक हाल ही में कोट की कई Maruti Suzuki Baleno पर फ्यूल की मदद से आग लगायी जा रही है। गाड़ी के साइड डोर्स में आग लगायी जाती है और कुछ देर जलने के बाद ये आग कुछ अवशेष छोड़ जाती है। वो फेंडर, रूफ और बोनट पर भी फ्यूल छिड़कते हैं और उसमें आग लगा देते हैं।

फिर एक माइक्रो फाइबर टॉवल से अवशेष पोच कर अटेंडेंट ये दिखाते हैं की कार इस सब के बाद भी बेदाग है। ये वीडियो Saboo Ceramic Pro India ने बनाया है और उनका दावा है की 9H ट्रीटमेंट गाड़ी को सुरक्षा की 9 परतें देता है। उनके आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक उनके पास अलग-अलग तरह के पैकेज हैं जो 6 महीने से लेकर 5 साल तक की वारंटी देते हैं। Saboo Ceramic Pro इंडिया में Ceramic Pro प्रोडक्ट्स की आधिकारिक रिटेल चेन है।

ये वेबसाइट कहती है की 9H प्रोडक्ट hydrophobic (पानी से बचाने वाला) हाई ग्लॉस फिनिश नैनो-सिरेमिक कोटिंग है। ये कोटिंग स्क्रैच, केमिकल, UV, ताप और ग्राफिटी से गाड़ी को बचाती है। ये कोटिंग गाड़ी के पेंट के साथ बौंड बनाती है और वेबसाइट के मुताबिक ये सिर्फ जोरों की घिसाई से ही हट सकती है। और कस्टमर की जरुरत के हिसाब से कोटिंग को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

रोचक बात ये है की 9H कोटिंग परमानेंट प्रोटेक्शन देती है और ये 750 डिग्री तक के उच्च ताप से कार को बचा सकती है। पैकेज का दाम वेबसाइट पर नहीं बताया गया है। इसका दाम गाड़ी के साइज पर निर्भर करता है।

Ceramic कोटिंग है क्या?

Ceramic कोटिंग एक सेमी-परमानेंट कोटिंग है जो वैक्स पौलिश का एक विकल्प है। ये बॉडी पेंट से चिपक जाती है और आसानी से निकलती नहीं। Ceramic कोटिंग को वैक्स और टेफलोन की तरह हर कुछ महीने के बाद दुहराने की जरुरत नहीं पड़ती। लेकिन ये इन दोनों से काफी महंगी है। कोटिंग छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाती है और पेंट को काफी लम्बे समय तक बचा के रखती है। लेकिन Ceramic कोटिंग PPF (Paint Protection Film) के लिए विकल्प नहीं है।

क्या ये गाड़ी को फायर-प्रूफ बनाता है?

बिल्कुल भी नहीं, जहां बाहर की बॉडी कोटिंग के चलते भले ही आग को रोकती हो लेकिन गाड़ी के इंटीरियर, इलेक्ट्रिकल्स, और मैकेनिकल पार्ट्स जिनका ट्रीटमेंट नहीं हुआ है, वो अब भी आग पकड़ सकते हैं। एक्सीडेंट के हालात में स्क्रैच के चलते कोटिंग हट जाएगी इसलिए कोट के साथ गाड़ी को पार्क या ड्राइव करते वक्त आपको बेहद सतर्क रहना होगा।

Created On :   19 March 2018 11:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story