Maruti Suzuki Ciaz Facelift का टीजर जारी, अगस्त में होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने 2018 सिआज फेसलिफ्ट का टीचर जारी किया है। कहा जा रहा है कि अगस्त में इस शानदार कार को लॉन्च कर दिया जाएगा। मारुति सुजुकी की नई 2018 सिआज फेसलिफ्ट लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान देखी जाती रही है। कंपनी ने इस प्रीमियम कार का टीजर जारी किया है। भास्कर हिंदी ने पहले भी कई बार आपको इस कार के स्पाय शॉट्स के साथ इसकी बाकी जानकारी दी है। अनुमान है कि कंपनी इस कार को त्यौहारों के सीजन से पहले ही लॉन्च कर देगी। कंपनी ने इस कार को नैक्सा के बैनर तले अपडेट किया है। ऐसे में इसका स्टाइल और डिजाइन और भी ज्यादा स्पोर्टी होने वाला है।
मारुति सुजुकी ने नई 2018 सिआज फेसलिफ्ट को कई सारे अपडेट्स के साथ बाजार में उतारने का प्लान बनाया है । सबसे पहले बात करते हैं कार में होने जा रहे सबसे बड़े बदलाव की, कंपनी नई फेसलिफ्ट सिआज में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देगी। अब तक कंपनी 1.4 लीटर इंजन ऑफर करती थी। वहीं कार के डीजल वेरिएंट की बात करें तो कार में 1.3 लीटर DDIS इंजन होगा। जो स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल तकनीक से लैस होगा। मारुति ने नई कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी इंजन को 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस कर सकती है।
At NEXA, we always believe in creating new that inspires. #NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/kWoODsiV2X
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 22, 2018
अब बात कार के लुक्स की। कंपनी ने नई कार में नई क्रोम बॉर्डर वाली अपडेटेड ग्रिल लगाई है। इसके साथ ही कार में LED DRL वाले अपडेटेड हैंडलैप्स भी दिए हैं। कार में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल, नये LED टेललैंप्स और नये रिफ्लैक्टर के साथ अपडेटेड पिछला बंपर लगाया है। पिछली बार दिखी स्पाय फोटोज में कार का अपडेटेड केबिन भी सामने आया था। जिसमें कई सारे नए फीचर्स कार में दिखे थे।
Created On :   25 July 2018 10:01 AM IST