लॉन्च के 2 हफ्ते में Maruti Suzuki Swift को मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Swift इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली हैचबैक में से एक है और कंपनी ने हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में इसे लॉन्च किया है। लॉन्च के कुछ दिनों के अंदर ही कंपनी ने नई जनरेशन स्विफ्ट के लिए 60,000 से भी ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। हालांकि कार के लॉन्च से काफी पहले 18 जनवरी को इसकी आधिकारिक प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। मारुति ने दिल्ली में कार की इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.29 लाख रुपये है। नई स्विफ्ट में बिल्कुल नई स्टाइल और बेहतरीन इंटीरियर के साथ प्रीमियम फीचर्स भी दिए हैं। बता दें कि कार की कीमतों की घोषणा से पहले ही कंपनी ने इस हैचबैक के लिए 40,000 बुकिंग हासिल कर ली थी और अब कुछ दो हफ्तों में ही इसे 20,000 बुकिंग और मिल गई हैं।
मारुति सुज़ुकी ने इस कार को बेहतरीन लुक के साथ ही हाईटैक फीचर्स से लैस किया है, ऐसे में कंपनी बाजार में हैचबैक सैगमेंट की डीजल और पेट्रोल वेरिएंट कारों के लिए तगड़ा मुकाबला देने वाली है। फीचर्स की बात करें तो मारुति सुज़ुकी न्यू-जेन स्विफ्ट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं। सुरक्षा के पैमाने पर भी कार काफी बेहतर बनाई गई है जिसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलैक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन और आईसोफिक्स बच्चों की सीट दी गई है।
इंजन की बात करें तो मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 82 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 74 bhp पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने इस कार के दोनों इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। नई स्विफ्ट के मिड-लेवल वेरिएंट वी और जेड के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
Created On :   24 Feb 2018 10:25 AM IST