Maruti Suzuki ने लॉन्च की 2019 WagonR, जानें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki launch the 2019 WagonR, Learn Features and Prices
Maruti Suzuki ने लॉन्च की 2019 WagonR, जानें फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki ने लॉन्च की 2019 WagonR, जानें फीचर्स और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित नेक्स्ट जनरेशन WagonR को लॉन्च कर दिया है। 2019 Maruti Suzuki WagonR में एक्सटीरियर से इंटीरियर तक काफी बदलाव किए गए हैं। नई Maruti Wagon R को दो इंजन ऑप्शन और सात वेरियंट में पेश किया गया है। हालांकि यह कार पुराने मॉडल की तरह टॉल बॉय डिजाइन में ही आई है। बात करें कीमत की तो 2019 WagonR की कीमत 4.19 लाख से 5.69 लाख रुपए के बीच है।

इंजन 
2019 Maruti Wagon R को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें एक स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

वहीं दूसरा पुरानी वैगनआर मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन है, जो 67hp का पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 22.5-किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से लैस हैं।   

एक्सटीरियर
2019 Maruti Wagon R पहले से अधिक बड़ी है। इसे सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके चलते यह पहले से हल्की, सुरक्षित और अधिक आरामदायक है। वैगनआर के फ्रंट में रैक्टैंगुलर ग्रिल दी गई है, ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है। इसमें बड़े और स्टाइलिश ड्यूल-स्प्लिट हेडलैम्प्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न लाइट्स के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। वहीं रियर में विंडशील्ड वाइपर है।

इंटीरियर 
इस कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं इममें नया डैशबोर्ड दिया गया है, डैशबोर्ड पर ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है, जो ब्लैक और ग्रे कलर में है। वहीं 7-इंच स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड को सपॉर्ट करता है। 

सुरक्षा
नई वैगनआर में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

मुकाबला
मारुति सुजुकी की इस कार का मुकाबला Hyundai Santro और Tata Tiago से होगा। 

सभी वेरिएंट की कीमत
नेक्स्ट जनरेशन WagonR के 1.0-लीटर इंजन के साथ LXi वेरिएंट की कीमत 4,19000 रुपए रखी गई है, वहीं इसके VXi वेरिएंट की कीमत 4,69000 रुपए है। इसके अलावा AGS के साथ VXi वेरिएंट की कीमत 5,16000 रुपए रखी गई है।

इस कार के 1.2-लीटर इंजन में VXi वेरिएंट की कीमत 4,89000 रुपए, ZXi वेरिएंट की 5,22000 रुपए है। वहीं AGS के साथ VXi वेरिएंट की कीमत 5,36000 और  ZXi वेरिएंट की कीमत 5,69000 रुपए रखी गई है। 
 

Created On :   24 Jan 2019 9:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story