तो इस खराबी के चलते रिकॉल की गई स्विफ्ट और डिजायर

Maruti Suzuki recall Swift And Dzire for Faulty Airbag Controller
तो इस खराबी के चलते रिकॉल की गई स्विफ्ट और डिजायर
तो इस खराबी के चलते रिकॉल की गई स्विफ्ट और डिजायर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन वाली स्विफ्ट और डिजायर के लिए रिकॉल किया है। दोनों कारों की एयरबैग यूनिट में किसी खराबी की संभावना के चलते पूरे देश में इन्हें रिकॉल किया गया है। कंपनी ने कुल 1279 कारें रिकॉल की हैं, जिनमें 566 स्विफट हैं और 713 डिजायर हैं। कंपनी इन कारों का एयरबैग यूनिट की खराबी की जांच करेगी। जिन कारों को रिकॉल किया गया है उनका उत्पादन 7 मई से 5 जुलाई 2018 के बीच किया गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 25 जुलाई से कंपनी ने इस कैंपेन की शुरुआत की है। डीलरशिप कार मालिकों से संपर्क करेंगे और फिर कार की जांच के साथ मरम्मत मुफ्त में की जाएगी।

 

 

आपकी कार इस रिकॉल लिस्ट में शामिल है या नहीं? ये जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने पर एक विकल्प मौजूद है, जहां कार का चेसिस नंबर और बाकी जानकारी फिल करनी होगी। ये भी इसी रिकॉल का हिस्सा है। कार की आईडी प्लेट पर चेसिस नंबर छपा होता है, इसके साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड पर भी कार का चेसिस नंबर लिखा होता है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल स्विफ्ट को एक बार और रिकॉल किया जा चुका है। मई में कंपनी ने 52 हजार से ज्यादा स्विफ्ट और बलेनो को रिकॉल किया था। उस वक्त कार के ब्रेक वैक्यूम होस में कोई दिक्कत आई थी।

 

 

मारुति सुजुकी ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। ये कार कंपनी के लिए बड़ी कामयाबी बनकर उभरी। वहीं डिजायर को स्विफट से कुछ महीने पहले लॉन्च कर दिया गया था। डिजायर भी इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट सिडान है। हाल ही में मारुति ने 2 करोड कारों के उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। स्विफ्ट के लॉन्च होने के महज 5 महीनों में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच लीं हैं।

Created On :   26 July 2018 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story