Auto Expo 2018 : कारों का जलसा शुरू, Maruti Suzuki ने शोकेस की ये अनोखी कार

Maruti Suzuki Showcased Future S concept at Auto Expo 2018.
Auto Expo 2018 : कारों का जलसा शुरू, Maruti Suzuki ने शोकेस की ये अनोखी कार
Auto Expo 2018 : कारों का जलसा शुरू, Maruti Suzuki ने शोकेस की ये अनोखी कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज हो चुका है और भारत की सबसे चहेती कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने इसकी शुरुआत अपनी शानदार कॉन्सेप्ट कार शोकेस करके की है। फ्यूचर एस (Future S) नाम की कॉन्सेप्ट कार को मारुति ने शोकेस किया है। इस कार को पूरी तरह से मारुति सुजुकी ने इन हाउस डिजाइन किया है। कंपनी की इस कॉन्सेप्ट कार की बात करें तो भारत में इसका मुकाबला रेनॉ क्विड जैसी कारों से हो सकता है। यह भी हो सकता है कि मारुति अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक अल्टो से इस कार को रिप्लेस कर दे। मारुति सुजुकी ने इस कार को ऑटो एक्सपो के हॉल नंबर 9 में डिस्प्ले किया है, और इसी हॉल में मारुति सुज़ुकी अपनी बाकी कारोंं को भी शोकेस करेगी।

 

maruti concept future s

 

 

मारुति की नई कॉन्सेप्ट कार फ्यूचर एस को शोकेस करते वक्त मारुति सुज़ुकी के अधिकारियों ने बताया कि, छोटे आकार की कार भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद है। कॉम्पैक्ट कारों को रिफ्रेश डिजाइन की जरूरत है, ये ऐसी कार है जिसमें रिफ्रेश स्टाइल के साथ ही बोल्ड और डायनामिक लुक भी दिया गया है। कंपनी के डिजाइनर्स ने ये बिल्कुल नई डिजाइन तैयार की है जो एक्सटीरियर में शानदार और इंटीरियर में काफी एडवांस है। इस आकार का कोई भी वाहन अबतक इतनी काबीलियत के साथ शोकेस नहीं किया गया है। भारत में कॉम्पैक्ट वाहनों की यह नैक्स्ट जनरेशन है जो फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट के साथ दी गई है।

 

 

Image result for future s

 

मारुति सुज़ुकी फ्यूचर कॉन्सेप्ट एस को बेहतरीन और मॉडर्न माइक्रो SUV स्टाइल में बनाया गया है। कार के हैडलैंप और टेललैंप पतले आकार के हैं और इस कार को ऑरेंज बॉडी कलर में शोकेस किया गया है। कंपनी की मानें तो कार को बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस देने के साथ ही SUV लुक देने के लिए इस कॉन्सेप्ट पर काफी ज्यादा काम किया गया है। माइक्रो अर्बन स्टाइल की ये कार इंटीरियर के मामले में भी शानदार है। आइवरी व्हाइट केबिन के साथ ही कार में हाईटेक सेंट्रल इंफोटेनमेंट क्लस्टर लगाया गया है। फिलहाल यह कार कॉन्सेप्ट लेवल पर है इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि यह मारुति सुज़ुकी की नई एंट्री-लेवल कार हो सकती है। कंपनी इसे आने वाले 2 सालों में लॉन्च कर सकती है। 

 

Related image

Created On :   7 Feb 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story