Maruti Suzuki ने शोकेस की Swift iCreate, जानें क्या है खास

Maruti Suzuki Swift iCreate Version Showcased at Auto Expo 2018.
Maruti Suzuki ने शोकेस की Swift iCreate, जानें क्या है खास
Maruti Suzuki ने शोकेस की Swift iCreate, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में Maruti Suzuki ने अपनी नई जनरेशन Swift को Create वर्जन में शोकेस किया। इस कार को लेकर ऑटो एक्सपो में आए हजारों ग्राहकों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। iCreate प्रोग्राम मारुति सुज़ुकी का इन-हाउस पर्सनलाइज पहल है जिसमें कंपनी कार को अलग तरीके से पेश करती है और आईक्रिएट वर्जन विटारा ब्रेजा और इग्निस के साथ पहले से उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी आगे इसे स्विफ्ट के साथ भी पेश करेगी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट आईक्रिएट वर्जन  को कार के टॉप मॉडल Z+ के साथ पेश किया गया जिसमें कार के साथ अलग से डेकल्स और बॉडी किट दी गई है।

 

 

मारुति सुज़ुकी ने स्विफ्ट आईक्रिएट को चटक लाल और ऑरेंज कलर में पेश किया है और बॉडी पर बोनट के साथ छत तक जाते हुए ब्लैक ग्राफिक्स लगाए गए हैं। कार के अगले बंपर पर व्हाइट फिनिश दिया गया है और जो ओवीआरएक से मेल खाता है। इसके साथ ही कार को एक और वर्जन में पेश किया गया है जिसके साथ बॉडी किट दी गई है। इस बॉडी किट के अंतर्गत कार में साइड स्कर्ट्स के साथ फाक्स डिफ्यूज़र और अगले हिस्से में लिप स्पॉइलर दिया गया है।
 

 

मारुति आईक्रिएट प्लैटफॉर्म में कार को न सिर्फ एक्सटीरियर में बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है बल्कि कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव हुए हैं। हालांकि कार के इंजन में कंपनी ने कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल बिक रही स्विफ्ट हैचबैक की तर्ज पर इस कार में भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी है और नई जनरेशन स्विफ्ट की डिलिवरी 8 फरवरी से शुरू कर दी गई है।

 

2018 Maruti Suzuki Swift iCreate 2018 Auto Expo

 

इमेज सोर्स - गाडीवाडी.कॉम

 

Created On :   14 Feb 2018 11:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story