सबसे तेज बिकने वाली SUV बनी Maruti Suzuki की ये कार, जानें क्या है इसमें खास

maruti suzuki vitara brezza became india fastest selling suv
सबसे तेज बिकने वाली SUV बनी Maruti Suzuki की ये कार, जानें क्या है इसमें खास
सबसे तेज बिकने वाली SUV बनी Maruti Suzuki की ये कार, जानें क्या है इसमें खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसके बाद इस एसयूवी को मार्च 2016 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब लॉन्चिंग के 20 महीने बाद इस कार ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह भारत की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी कार बन गई है। आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने 20 महीने में 2 लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। लॉन्चिंग के एक साल से भी कम समय में इस कार की 1 लाख यूनिट बिक गई थी। अब दो साल पूरे भी नहीं हुए कि कार की एक लाख और यूनिट बिक गईं। सबसे ज्यादा यूनिट जुलाई 2017 (15,243 यूनिट) में बिकीं। 

Image result for maruti vitara brezza

कार का इंजन और फीचर्स

इसमें कंपनी का भरोसेमंद 1300 सीसी का डीडीआईएस-200 डीजल इंजन दिया गया है। यही इंजन सियाज, अर्टिगा और एस-क्रॉस में भी दिया गया है। यह इंजन 88 बीएचपी की ताकत और 200 एनएम का टॉर्क देता है। रफ्तार की बात करें तो 13.3 सेकंड में ब्रेजा 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। ब्रेजा के माइलेज का दावा 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का है। ब्रेजा की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली है।

मारुति विटारा ब्रेजा की खूबियों बात करें तो इसके कैबिन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस है। इसके टॉप मॉडल में मारुति का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें रियर कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स, सैटेलाइट नैविगेशन और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। सुरक्ष के लिहाज से इसमें केवल दो एयरबैग्स ही दिए गए हैं।

Created On :   4 Dec 2017 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story