Maruti Suzuki Vitara Brezza ने गाड़े कामयाबी के झंडे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Marut Suzuki Vitara Brezza इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। कंपनी ने इस एसयूवी की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं। साल 2016 में विटारा ब्रेजा को लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को डीजल इंजन में उपलब्ध कराया गया था। समय और जरूरत के साथ कंपनी ने मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इस कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी उपलब्ध कराया।
मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा के मैन्युअल वर्जन को 4 वेरिएंट्स - LDi, VDi, ZDi, ZDi+ और दो टोन कलर वाली छत के विकल्प के साथ ZDi+ उपलब्ध कराई गई है। यदि बात करें ऑटोमैटिक वेरिएंट की तो कंपनी ने LDI वर्जन को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। टॉप मॉडल में 17 इंज के अलॉय व्हील्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स दिए हैं। कार के कैबिन में क्लाइमेंट कंट्रोल और ऐप्प्ल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।
3 लाख यूनिट्स बेच लेने का आंकड़ा छूने के बाद कंपनी के अधिकारी ने बताया कि विटारा ब्रेजा एक ब्रेकथ्रू प्रोडक्ट है जो बाजार में खलबली मचा रही है। कार की स्पोर्टी और दिवाना बना देने वाली डिजाइन और स्टाइल कस्टमर्स को अपनी ओर खींचती है। कई सारे ऑप्शन बाजार मैं मौजूद होने के बाद भी लोग इस कार के प्रति ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं। इंडिया में कॉम्पेक्ट SUV मार्केट में विटारा ब्रेजा की 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने सभी ग्राहकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए जो अब तक इस कार का इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी ऑटोमैटिक वेरिएंट को AGS नाम से बेचा। ये गियरबॉक्स 1.3 लीटर इंजन के साथ आता है, जो 89 BHP पावर औ 200NM पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी की ये कार फ्यूल ऐफिशिएंट है, माइलेज के मामले में है कई कारों को कड़ा मुकाबला देती है। ये कार एक लीटर डीजल में 24.29 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Created On :   8 July 2018 10:34 AM IST