Maruti Suzuki की 50 इलेक्ट्रिक कारों का परीक्षण अगले माह से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण और पेट्रोल के बढ़ते दामों से सभी परेशान हैं। इससे मुक्ति के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि वाहन निर्माता कंपनियां भी नई तकनीक और योजनाएं तैयार कर रही हैं। खबर है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले माह से अपनी 50 इलेक्ट्रिक कारों का परीक्षण शुरु करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में पसंदीदा हैचबैक कार Wagon R को उतारा जाएगा। कंपनी इस कार को 2020 के आसपास लाॅन्च कर सकती है। बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक टैक्सी और बाइक के बाद अब कंपनियां कार से बस तक के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही हैं। इनमेंं से कई वाहनों के मॉडल्स Auto Expo 2018 में भी देखने को मिले थे।
कुुछ ऐसी होगी Wagon R EV
मारुति सुजुकी पहली इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा मोटर कार्पोरेशन के साथ मिलकर तैयार कर रही है। जानकारी के अनुसार मारुति वैगनआर ईवी के स्टैंडर्ड मॉडल को हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यह कार मौजूदा कार की तरह ही होगी, इसमें फीचर भी वैसे ही होंगे,लेकिन यह कार कंपनी के लाइटवेट प्लेटफार्म का हिस्सा होगी। जिसका वजन मौजूदा वैगनाॅर से कम होगा। कार में सुरक्षा मानकदण्डों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि सुजुकी ने भविष्य में चर्चित कार Swift के इलेक्ट्रिक वर्जन की घोषणा भी की थी।
Created On :   8 Sept 2018 5:49 PM IST