Maruti से लेकर Hyundai की 2018 में लॉन्च होने वाली Hatchbacks

maruti to hyundai 10 new hatchbacks coming to india in 2018.
Maruti से लेकर Hyundai की 2018 में लॉन्च होने वाली Hatchbacks
Maruti से लेकर Hyundai की 2018 में लॉन्च होने वाली Hatchbacks

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2017 को बीता हुआ साल कहने के लिए कुछ ही दिन बाकी है। साल 2017 ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी खास रहा। कईं बेहतरीन कारें इस साल लॉन्च हुईं। 2017 में  इंडियन फोर व्हीलर मार्केट में jeep campass और maruti suzuki dezire जैसे कई बढ़िया प्रोडक्ट लॉन्च हुए। इसी तरह आने वाले साल 2018 में भी ऑटोमोबाइल की दुनिया में कई शानदार प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। कई कंपनियों ने इसकी तैयारियां भी कर रखी है।  हैचबैक इंडिया में कार खरीददारों की पहली पसंद है। 2018 में स्पोर्टी से लेकर इलेक्ट्रिक, कई साड़ी हैचबैक हैं जो लॉन्च होंगी। हम लेकर आये हैं आपके लिए 10 अपकमिंग हैचबैक जो 2018 में लॉन्च होंगी।

Maruti Suzuki Swift

संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में

 

Maruti ने साल के शुरुआत में नयी Dzire लॉन्च की थी और ये ब्रांड के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई थी। अब जल्द ही Maruti नयी Swift भी लाने वाली है। Maruti ने इस हैचबैक को पहले ही इंडिया में इम्पोर्ट कर लिया है और ये देखी भी गयी है। ये उसी HEARTECT प्लेटफार्म पर आधारित है Baleno और नयी Dzire में है। नयी Swift काफी हलकी भी है और ये अभी के मॉडल से बेहतर परफॉर्म करेगी। और तो और, इसके माइलेज के ज्यादा होने के आसार हैं. उम्मीद है Maruti नयी Swift को 2018 Auto Expo के दौरान रिविल करेगी और बाद में गाड़ी लॉन्च करेगी।

Maruti Suzuki Swift Sport

संभावित लॉन्च: 2018 के मध्य में

 

Swift के बाज़ार में एंट्री के बाद Maruti इंडिया में नयी और पावरफुल Swift Sport भी लॉन्च करेगी। इस हॉट हैचबैक में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 138 बीएचपी और 230 एनएम उत्पन्न करेगा। Swift Sport में नयी स्प्लिटर, साइड-स्कर्ट, अलॉय व्हील्स, और कंट्रास्टिंग बम्पर वाली बॉडी-किट इसे एक रेसी लुक देगी।

Hyundai Santro

संभावित लॉन्च: 2018 के मध्य में

Image result for hyundai santro 2018

 

ये नयी हैचबैक Eon और Grand i10 के बीच में प्लेस्ड होगी और i10 द्वारा छोड़े गए जगह को भरेगी। ये नयी हैचबैक ix-Metro कांसेप्ट से प्रेरित होगी और इसमें tall boy डिजाईन होगा। इस कार का प्रोडक्शन Hyundai के चेन्नई प्लांट में शुरू भी हो चुका है, और कार टेस्ट्स के दौरान देखी भी गयी है। नयी गाड़ी में Eon वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ होगा जो अधिकतम 68.5 बीएचपी और 94 एनएम उत्पन्न करेगा। हो सकता है Hyundai इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो अधिकतम 82 बीएचपी और 116 एनएम् उत्पन्न करेगा। जैसा की कंपनी ने कहा था, Santro इंडिया में 2018 के दूसरे छहमाही में कमबैक करेगी।

Tata X451

संभावित लॉन्च: 2018 के त्यौहार के मौसम में

Image result for Tata X451

Tata अभी भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट से गायब है। X451 वो पहली गाडी होगी जो Tata के नए Advanced Modular Platform (AMP) पर लांच होगी। Tata के इंडियन और यूरोपियन टीम के इनपुट्स पर डिजाईन की गयी इस गाडी का डिजाईन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा। उम्मीद है X451 में नया 1.5-लीटर इंजन लगा होगा जो Nexon में भी लगा है। इसमें Nexon वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी होगा। उम्मीद है इस गाडी का कांसेप्ट संस्करण Auto Expo 2018 में प्रदर्शित किया जायेगा।

Mahindra KUV 100 electric

संभावित लॉन्च: 2018 अंत में

Image result for Mahindra KUV 100 electric

 

Mahindra ने घोषणा की है की वो KUV 100 को एलेक्ट्रिफाई करने पर काम कर रही है और उसे 2018 के अंत में लॉन्च करेगी। ये कार Auto Expo 2018 में प्रदर्शित की जाएगी। Mahindra ने ये कन्फर्म नहीं किया है की इसमें कौन सा पॉवरट्रेन लगा होगा। लेकिन, उन्होंने ये कहा है की इस कार में E2O वाला पॉवरट्रेन नहीं होगा और वो इसके लिए एक नया पॉवरट्रेन विकसित कर रहे हैं।

Ford Figo facelift

संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में

Image result for Ford Figo facelift

Ford जल्द ही Figo के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने की तैयारी में है, और ये टेस्टिंग करते हुए भी पकड़ी गयी है। इस नयी गाडी में मेश ग्रिल, नया बम्पर, हेडलैंप, और टेललैंप जैसे विसुअल बदलाव होंगे। नयी Figo में 1.5-लीटर Dragon पेट्रोल इंजन भी लगा हो सकता है लेकिन 1.5-लीटर डीजल इंजन वही पुराना वाला होगा। कार के इंटीरियर भी अपडेट होंगे और SYNC3 वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा।

Jazz facelift

संभावित लॉन्च: 2018 के शुरुआत में

Related image

Honda के ये प्रीमियम हैचबैक इंडियन मार्केट में काफी मशहूर है। साल के शुरुआत में Honda ने ग्लोबल वर्शन का फेसलिफ्ट प्रदर्शित किया था। Honda ने कन्फर्म किया है की भविष्य में वो Jazz का हाइब्रिड संस्करण लांच करेगी। नए Jazz में पतली ग्रिल, नया बम्पर, और एलइडी हेडलैंप होंगे। जैसे साल के शुरुआत में Honda City में छोटे अपडेट किये गए थे, वैसा ही Jazz के साथ भी होगा। इस बात की संभावना है की इंडियन मॉडल में इंजन आप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा। इंडिया में Jazz का मुकाबला Maruti Baleno और Hyundai Elite i20 से है। 

Hyundai Elite i20 facelift

Image result for Hyundai Elite i20 facelift 2018

 

Hyundai i20 के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है और इसके test mules इंडिया में पहले ही देखे गए हैं। सिर्फ बूट को छोड़ कर, नयी i20 का एक्सटर्नल डिजाईन नयी Verna के जैसा होगा। हो सकता है कार 16-इंच अलॉय व्हील्स, Apple CarPlay और Android Auto टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, और नए इंटीरियर के साथ लॉन्च हो। नई कार में इंजन आप्शन पहले वाले ही होंगे। इसमें एक 1.4-लीटर डीजल इंजन एवं 1.2 और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन का आप्शन होगा। नयी i20 2018 में लांच होगी।

Tata Tiago Sport

Image result for Tata Tiago Sport

 

Tiago हैचबैक मार्केट में फेमस हो रही है. सेल्स हर महीने बढ़ ही रहे हैं और Tata ने इसका AMT संस्करण भी लॉन्च किया है। अब Tata इसका Tiago Sport लांच करने का प्लान बना रही है और ये अगले साल लांच होगा। इस कार में नए बम्पर के साथ एक बॉडी-किट होगा जो कार के स्पोर्टी लुक को और पुख्ता करेगा। उम्मीद है की Nexon वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन Tiago Sport में भी लगा होगा।

Datsun redi-GO AMT

Image result for Datsun redi-GO AMT

 

साल के शुरुआत में Datsun ने अपने बेस्ट सेलर redi-GO को ज्यादा ताकतवर 1.0-लीटर इंजन के साथ लांच किया था। अब इसकी सेल्स को और बढाने के लिए निर्माता इसका AMT संस्करण लांच करने की तैयारी में है। इसके AMT संस्करण में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो अधिकतम 67 बीएचपी और 91 एनएम उत्पन्न करेगा। हो सकता है इसमें वही रोटरी-नॉब वाला AMT हो जो Renault Kwid में देखा गया है।

 

 

 

Created On :   25 Dec 2017 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story