Maserati ने भारत में लॉन्च की नई Granturismo, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेज रफ्तार के लिए पहचानी जाने वाली इटली की लग्जरी कार कंपनी Maserati ने अपनी नई Granturismo को लॉन्च कर दिया है। 2018 Granturismo को दो वेरियंट- Sport और MC में लॉन्च किया गया है। इस कार को आईकॉनिक डिजाइन हाउस पिनइंफरीना ने डिजाइन किया है। Granturismo 2018 में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किए हैं। यह पहले से अधिक स्टाइलिश है, जिसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...
एक्सटीरियर
नई Granturismo के अगले हिस्से में अल्फाइरी कॉन्सेप्ट से प्रेरित नई शार्क-नोस हेक्सागोनल ग्रिल लगाई गई है। वहीं निचले हिस्से में नए एयर डक्ट्स लगाए गए हैं जो कार के एयरोडायनामिक्स को 0.32 बेहतर बनाते हैं। कार के पिछले हिस्से में नया डिजाइन किया हुआ बंपर लगाया गया है। इसके अलावा कार के लिप स्पॉइलर और डुअल एग्ज्हॉग्जॉस्ट पाइप को कार्बन फाइबर से फिनिश किया गया है।
इंटीरियर
बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें काफी काम किया गया है। दोनों वेरिएंट में डैशबोर्ड के सेंटर पर डबल डायल क्लॉक और हरमन कैरडॉन प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं केबिन में नया 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Apple CarPlay और Android Auto के साथ मिरर लिंक सपोर्ट करता है। इस कार में हाई क्ववालिटी की सीट्स लगाई गई हैं। वहीं केबिन के पिछले हिस्से में कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। इसके अलावा इसके सेंट्रल कंसोल को भी कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
इंजन
नई Granturismo के दोनो वेरिएंट में फरारी से लिया गया 4.7-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड V8 इंजन लगाया है। यह इंजन 7000 rpm पर 460 bhp पावर और 4750 rpm पर 520 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
Created On :   13 Oct 2018 5:27 PM IST