Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी Levante, जानें कीमत और खासियत

Maserati Levante Launched In India; Prices Start At ₹ 1.4 Crore.
Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी Levante, जानें कीमत और खासियत
Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी Levante, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी के साथ बेहद तेज रफ्तार कारें बनाने के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी मसेराटी (Maserati) ने भारत में अपनी नई SUV लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.4 करोड़ रुपये रखी है। मसेराटी ने लेवान्ते (Levante) नाम की इस SUV को दो ट्रिम - ग्रैनलुसो और ग्रैनस्पोर्ट में पेश किया है। बता दें कि मसेराटी की भारत में 3 डीलरशिप हैं जिनमें ये कार उपलब्ध है और ये शहर मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली हैं। वैश्विक स्तर पर इस कार में कंपनी ने 3.0-लीटर का पेट्रोल-डीजल इंजन दिया है। फिलहाल कंपनी ने भारत में इस कार का सिर्फ 3.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध कराया है। यह इंजन 271 bhp पावर और 600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

 

Image result for maserati levante india

 

Maserati Levante में VM इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो पहले से कंपनी की घिबली और क्वाट्रोपोर्टे में सेवा दे रहा है। इस SUV का इंजन 90% टॉर्क 2000 rpm पर ही जनरेट कर देता है जिससे सिर्फ 6.9 सेकंड में ही ये 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा है। मसेराटी ने नई SUV लेवान्ते के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। कार चालक के हिसाब से इस कार का एक्टिव साउंड घटाने और बढ़ाने के भी विकल्प दिए गए हैं।  मसेराटी इंडिया के हेड ऑफ ऑपरेशन्स बोजेन जंकुलोव्स्की ने कहा कि, "भारत में बढ़ते SUV बाजार और लग्जरी की डिमांड के बीच मसेराटी की ये SUV अपने सैगमेंट में लाजवाब साबित होगी।"

 

Image result for maserati levante india

 

मसेराटी ने इस कार में पारंपरिक हाईड्रोलिक स्टीयरिंग, टॉर्क वैक्टोरिंग चेसिस और Q4 ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कार की ड्राइविंग क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने 4 ड्राइविंग मोड्स - ऑटो नॉर्मल, ऑटो स्पोर्ट, ऑटो मैन्युअल और ऑटो ऑफ-रोड दिए हैं। कंपनी ने कार के केबिन में शानदार लग्जरी और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जिनमें मसेराटी टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो पूरी तरह अपडेटेड है और 8.4-इंच हाई-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन और रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है। लग्जरी के मामले में कार का इंटीरियर प्रीमियम लैदर का है। इसके साथ ही बहुत सा ऐसा और काम भी किया गया है जो कार के इंटीरियर को प्रीमियम बनाता है। 

 

Image result for maserati levante india

Created On :   30 Jan 2018 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story