Maserati ने शोकेस की नेरिसिमो एडिशन की घिबली, क्वात्रोपोर्ते और लेवांते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने शानदार वाहनों को शोकेस और लॉन्च कर रही हैं। मसेराटी ने भी इस ऑटो शो में 3 बेहतरीन कारों से पर्दा हटाया है जो घिबली (Ghibli), क्वात्रोपोर्ते (Quattroporte) और लेवांते (Levante) हैं। कंपनी ने इन तीनों कारों को टोटल ब्लैक एडिशन में शोकेस किया है जिसे नेरिसिमो एडिशन भी कहा जाता है। नेरिसिमो एडिशन को इन कारों के लिए खास डिजाइन किया गया है। मसेराटी ने इस एडिशन की कारों के एक्सटीरियर को ऑल-ब्लैक बॉडी पेन्ट स्कीम के साथ में कंट्रास्ट वाली ब्लैक क्रोम ट्रिम लगाई गई है जो ग्रिल के ऊपरी हिस्से में लगी है।
इसके साथ ही कंपनी ने कार के साइड एयर वेन्ट्स, सी-पिलर और कार के बूट में मसेराटी बैजिंग दी गई है। कार का ग्रिल बार, डोर हेंडल, एग्ज्हॉस्ट टिप्स और विंडो ट्रिम को भी एक्सक्लूसिव ब्लैक फिनिश दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो घिबली स्पोर्ट्स सिडान के अगले और पिछले हिस्से में हीटेड स्पोर्ट सीट्स, हीटेड स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील दी गई है।डार्क मिरर इंटीरियर फिनिशिंग के साथ इसे ब्लैक पिआनो और कार्बन फाइवर ट्रिम में भी उपलब्ध कराया गया है।
मसेराटी ने इन कारों में अलग से टिंटेड विंडो और पावर रियर सनब्लाइंड फीचर्स भी मुहैया कराए हैं। कंपनी की सबसे महंगी क्वात्रोपोर्ते एग्जिक्यूटिव सिडान को ब्लैक पिआनो और कार्बन फाइबर दोनों ही ट्रिम में फिनिश कराया जा सकता है। मसेराटी ने इस कार में टिंटेड विंडो और रियर-व्यू कैमरा के साथ डायनामिक ग्रिडलाइन्स, पावर बूट लिड, होमलिंक सिस्टम और कीलेस एंट्री दी है जिसमें पिछले दरवाजे भी शामिल हैं। कंपनी ने लेवांते एसयूवी के अगले और पिछले हिस्से में हीटेड स्पोर्ट सीट्स दी हैं, इसके साथ ही एसयूवी में फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फुट पैडल्स और आसान एंट्री सिस्टम दिया है।
Created On :   11 March 2018 9:54 AM IST