McLaren पेश करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार कार, टॉप स्पीड 391 kmph

McLaren BP23 Hyper-GT With Will Be The Fastest McLaren Ever.
McLaren पेश करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार कार, टॉप स्पीड 391 kmph
McLaren पेश करेगी अपनी सबसे तेज रफ्तार कार, टॉप स्पीड 391 kmph

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैक्लेरेन ऑटोमोटिव ने यह पुष्टि की है कि कंपनी की अपकमिंग और बिल्कुल नई BP23 कोडनेम वाली हाईपर-GT होगी। यह कार अबतक की मैक्लेरेन की सबसे तेज रफ्तार कार होगी जो 391 किमी/घंटा की रफ्तार पर चलाई जा सकेगी। यह फॉर्मुला वन की रोड कार होगी जो बेहद दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी।मैक्लेरेन ऑटोमोटिव के सीईओ माइक फ्लैविट ने जेनेवा मोटर शो 2018 में ये घोषणा की है। यह अगला नया मॉडल होगा जो अल्टिमेट सीरीज में शामिल होगा और मैकलेरेन सैना की तर्ज पर इस कार की ड्राइविंग सीट कार के बीचों-बीच होगी जिसे फार्मुला वन रोड कार से प्रेरित होकर बनाया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार का पब्लिक डेब्यू इसी साल करेगी।
 

Image result for McLaren BP23 Hyper-GT

 

मैक्लेरेन BP23 की 106 यूनिट का उत्पादन किया जाना है और कार के नवंबर 2016 में आधिकारिक रूप से घोषणा बाद से इस कार की सभी 106 यूनिट को पहले ही अलॉट कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 10.6 मिलियन यूरो रखी है जो भारतीय करंसी के हिसाब से 14.41 करोड़ रुपये होती है जिस कीमत पर आपको और भी कई टैक्स अलग से चुकाने होंगे। मैक्लेरेन इस कार का उत्पादन अगले साल के अंत से शुरू करने वाली है और हर BP23 के साथ ग्राहक के टेस्ट के हिसाब से पर्सनलाइजेशन किया जाएगा। यह काम मैक्लेरेन स्पेशल ऑपरेशन्स करेगा जो मैक्लेरेन ऑटोमोटिव का एक डिविजन है। 
 

Image result for McLaren BP23 Hyper-GT

 

BP23 का लेआउट मैक्लेरेन की फॉर्मुला वन कार जैसा ही होगा और कंपनी इसे पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाईब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। मैक्लेरेन BP23 का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इसे मैक्लेरेन की स्पोर्ट्स सीरीज और सुपर सीरीज से हटके नाम देने वाली है। कार का नया नाम इसकी सबसे तेज रफ्तार के साथ जोड़कर रखा जा सकता है जो कार से पर्दा हटाने के समय ही घोषित किया जा सकता है। गौरतलब है कि मैक्लेरेन बेहद तेज रफ्तार कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, ऐसे में ये सबसे तेज रफ्तार मैक्लेरेन शौकिया ड्राइवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाली है। 

 

Related image

 

Created On :   11 March 2018 10:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story