4 मई को Mercedes इंडिया में लॉन्च करेगी AMG E63 S 4Matic+, जानें खूबिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मर्सडीज-बैंज इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में 4 मई 2018 को अपनी नई कार AMG E63 S 4Matic+ लॉन्च करने वाली है। अक्टूबर 2016 में कंपनी ने कार के कई नए वेरिएंट्स लॉन्च किए थे जो 2016 में आयोजित लॉस एंजिलिस मोटर शो में डेब्यू की गई थी। E63 S 4Matic+ ई-क्लास का सबसे तेज रफ्तार वर्जन है और भारत में अपना रास्ता साफ कर रहा है। दिखने में मर्सडीज AMG E63 S कंपनी की ई-क्लास सिडान जैसी ही है, लेकिन कार में कई सारे बदलाव किए गए हैं जो इसे फिलहाल बिक रहे मॉडल से अलग बनाते हैं। कार में इस बार सिंगल स्लेट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और पिछले हिस्से में स्पोर्टी एग्ज्हॉस्ट सेटअप लगाया गया है।
मर्सडीज-बैंज इंडिया देश में इस कार को टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर का V8 इंजन देने वाली है जो ट्विन-स्क्रॉल तकनीक से लैस किया गया है। कार में लगा इंजन 603 bhp पावर और 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसके साथ ही कार में मर्सडीज सिग्नेचर 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है और कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.3 सेकंड में ही पकड़ लेती है। कार के व्हील आर्क और भी चौड़े किए गए हैं और कार में मैट-ब्लैक AMG 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
मर्सडीज AMG E63 S 4Matic+ के साथ कई ड्राइविंग मोड्स दिए जाने के साथ ही टॉर्क को बेहतर तरीके से डिलिवर करने के लिए ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ड्रिफ्ट मोड में ये कार पूरी तरह रियर-व्हील ड्राइव इबन जाती है। कीमत की बात की जाए तो भारत में मर्सडीज-बैंज कार की कीमत करोड़ रुपए से ज्यादा रख सकती है। गौरतलग है कि मर्सडीज भारत में अपनी कारों की लग्जरी के लिए जानी जाती है, ऐसे में कंपनी ने कार के एक्सटीरियर को आकर्षक बनाने के साथ इंटीरियर को भी बेहतर बनाने के साथ शानदार फीचर्स से लैस किया है।
Created On :   12 April 2018 10:28 AM IST