भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz E-Class All-Terrain, जानें कीमत

Mercedes-Benz E-Class All-Terrain Launch in India, Learn Price
भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz E-Class All-Terrain, जानें कीमत
भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz E-Class All-Terrain, जानें कीमत
हाईलाइट
  • 8 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 KM/h की रफ्तार
  • 2.0-लीटर
  • 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
  • पांच ड्राइविंग मोड्स के साथ कई खास फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारत में अपनी E-Class All-Terrain कार का नया संस्करण लॉन्च कर दिया है। इसमें तीन वेरिएंट बॉडी स्टाइल्स स्टैंडर्ड मॉडल (Long-wheelbase sedan), AMG E 63 (Standard-wheelbase sedan) और नया एस्टेट शामिल हैं। BS-VI मानकों से लैस डीजल मोटर वाली भारतीय बाजार में यह पहली कार है। कार का इंजन 194hp पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है। E-Class All-Terrain 8 सेकंड में 0-100 KM/h की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 231 KM/h की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इस कार की कीमत 75 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है।

इंजन
Mercedes-Benz E-Class All-Terrain में 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 194hp पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

एक्सटीरियर
E-Class All-Terrain में 19-इंच के अलॉय वील दिए गए हैं, जो आकर्षक हैं। इस कार के निचले हिस्से में प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। इसका बंपर ई-क्लास सिडैन से अलग दिखता है।

इंटीरियर 
इस कार में पांच ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें All-terrain मोड मोड और Indivisual मोड शामिल हैं। इसमें कमांड इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट होने वाला टेलगेट दिया गया है।इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और एयर सस्पेन्शन दिया गया है।

बूट स्पेस
इसके रियर में 640 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो सीट फोल्ड करने पर 1,820 लीटर तक बढ़ जाता है। 
 

 

Created On :   30 Sept 2018 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story