इस साल Mercedes ने बेची सबसे ज्यादा कारें, Edition-C भी हुई लॉन्च

Mercedes-Benz India sold 11,869 units between January-September.
इस साल Mercedes ने बेची सबसे ज्यादा कारें, Edition-C भी हुई लॉन्च
इस साल Mercedes ने बेची सबसे ज्यादा कारें, Edition-C भी हुई लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए नई कारें लॉन्च करने लगती हैं और अब इसी को ध्यान में रखते हुए जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Mercredes Benz ने इंडिया में अपनी नई Edition-C कार को लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 42.54 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी इस साल के 9 महीनों में ही सबसे ज्यादा कारें बेच चुकी है, इसी के साथ सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में ये कंपनी सबसे ऊपर पहुंच गई है। 

जानें नए Edition-C के बारे में 

फेस्टिव सीजन के मौके पर कंपनी ने अपनी C-Class का Edition-C मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 42.54 लाख रुपए से शुरू है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 46.87 लाख रुपए रखी गई है। नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में ब्लैक रियर स्पॉइलर, ब्लैक एलॉय व्हील्स, LED लोगो प्रोजेक्टर और फ्रंट में Mercedes Benz का लोगो दिया गया है। 

Image result for Mercedes edition c

वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें वुड ट्रिम फिनिश दिया हुआ है, जो इसे काफी लग्जरी लुक देता है। इसके साथ इसमें गार्मिन मैप पायलट एसडी कार्ड नैविगेशन सिस्टम भी दिया गया है, जो रास्ता बताने में आपकी मदद करेगा। 

सेलिंग में 19.6% का इजाफा

Mercedes Benz इस साल के पहले 9 महीने यानी सितंबर तक 11,869 कारें बेच चुकी है। कंपनी के मुताबिक इस साल उसकी सेलिंग में 19.6% का इजाफा हुआ है। साल के शुरुआती 9 महीनों में इतनी सेलिंग करने के बाद कंपनी सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में पहले नंबर पर आ गई है। जबकि पिछले साल के शुरुआती 9 महीनों में कंपनी ने 9, 924 कारें बेची थी। वहीं साल 2017 में वापस आएं तो कंपनी जुलाई से लेकर सितंबर तक ही 4,698 कारें बेच चुकी है। जबकि BMW 17.3% की ग्रोथ के साथ इस साल अब तक 7,138 कार बेच चुकी है। 

Created On :   7 Oct 2017 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story