24 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी Mercedes-Benz V-class MPV
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं है। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियां अपनी शानदार कारों को यहां पेश करती हैं। फिलहाल नए साल में जर्मन कंपनी Mercedes-Benz भारत में अपनी V-class MPV को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी अगले साल 24 जनवरी को लॉन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसकी कीमत 75 से 80 लाख रुपए तक हो सकती है।
भारत में कंपनी का साल 2019 में लॉन्च होने वाला V-class पहला वाहन होगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में V-class करीब 4 साल से उपलब्ध है। इस मॉडल को कंपनी ने अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया था। लेकिन अब इस वाहन को कंपनी जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इंजन
बात करें इंजन की तो V-class के इस मॉडल में लेटेस्ट OM654 मोटर दी जाएगी। इस इंजन का उपयोग अब तक C-class और E-class मॉडल में किया जा रहा है। इस इंजन की क्षमता 2 लीटर है और इसमें 4 सिलिंडर मौजूद हैं। इस इंजन में डीजल पर्टीक्यूलेट सिस्टम दिया गया है।
मैन्युफेक्चरिंग
Mercedes-Benz के V-class मॉडल की मैन्युफेक्चरिंग वर्तमान समय में स्पेन में ही की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सेल्स के आधार पर कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग का निर्णय लेगी। V-class मॉडल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की लंबाई 5,140 mm है। इस मॉडल का एक्सटेंडेट लेंथ वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी लंबाई 5,370 mm है।
Created On :   22 Dec 2018 6:38 PM IST