इस ब्रेटस्टाइल बॉबर El Huracan का स्ट्रीट प्रेजेंस लजवाब है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंगलुरु के बुलेटीर कस्टमस ने रॉयल एनफील्ड का एक शानदार कस्टम मॉडल पेश किया है। इसे बनाने वालों ने इसे ‘El Huracan’ नाम दिया है। ये रॉयल एनफील्ड के एलेक्ट्रा 350 मॉडल पर बेस्ड है। ये एक ब्रेट स्टाइल बोबर है जिसमें इंजन और फ्रेम के अलावा सबकुछ नया है। कस्टम बाकी बनाने वाले बुलेटीर ने इसे पीनट फ्यूल टैंक दिया है। बाइक को अनोखा ट्रिपल टोन- सिल्वर-ग्रीन-ब्राउन पेंट स्कीम इस बाइक को बेहतरीन लुक देता है। बाइक के कस्टम पार्ट्स पर नजर डाले तो इसमें मॉडिफाइड मड गार्डस, न्यू हेललैंप और टेल लैंप, क्लिप ऑन हैंडलबार्स, मॉडिफाइड एग्जॉस्ट साइलेंसर, सिंगल सीट और साइड पैनल शामिल है।
इस शानदार बाइक में स्पोक व्हील्स के साथ 110mm का अगला टायर और 140mm पिछला टायर लगाया गया है। साथ ही आगे और पीछे दोनों में हाईड्रोलिक डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के फ्रंट फोर्क्स, इंजन और गियरबॉक्स काले रंग में पेट किए गए हैं। इन सभी कस्टम पार्टस की बदौलत El Huracan एक लंबी और भव्य दिखने वाला स्टान्स है। जिसका रोड प्रिजेंस बहुत ज्यादा है।
बुलेटीर कस्टमस पूरे इंडिया से कस्टमाइजेशन के आर्डर लेता है। बस आपको इनसे सीधे संपर्क करने की जरूरत होती है। कस्टमाइजेशन की कीमत भी आकर्षक होती है। रॉयल एनफील्ड के 350 यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन काफी भरोसेमंद होते हैं, बस इनमें थोड़ी बहुत BHP की बढोतरी की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड का 346 CC का UCE इंजन है, जो एलेक्ट्रा से लिया गया है। ये इंजन 19.8 BHP का अधिकतम पावर और 28NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाने पर इस इंजन की खूबी एहसास होता है। ये इंजन एयर कूल्ड है जिसमें टू वॉल्व हेड है, इंजन का साथ देता है 5 स्पीड गियरबॉक्स।
Created On :   6 Aug 2018 10:09 AM IST