- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Modified Royal Enfield Bratstyle Bobber by Bulleteer Customs.
दैनिक भास्कर हिंदी: इस ब्रेटस्टाइल बॉबर El Huracan का स्ट्रीट प्रेजेंस लजवाब है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंगलुरु के बुलेटीर कस्टमस ने रॉयल एनफील्ड का एक शानदार कस्टम मॉडल पेश किया है। इसे बनाने वालों ने इसे ‘El Huracan’ नाम दिया है। ये रॉयल एनफील्ड के एलेक्ट्रा 350 मॉडल पर बेस्ड है। ये एक ब्रेट स्टाइल बोबर है जिसमें इंजन और फ्रेम के अलावा सबकुछ नया है। कस्टम बाकी बनाने वाले बुलेटीर ने इसे पीनट फ्यूल टैंक दिया है। बाइक को अनोखा ट्रिपल टोन- सिल्वर-ग्रीन-ब्राउन पेंट स्कीम इस बाइक को बेहतरीन लुक देता है। बाइक के कस्टम पार्ट्स पर नजर डाले तो इसमें मॉडिफाइड मड गार्डस, न्यू हेललैंप और टेल लैंप, क्लिप ऑन हैंडलबार्स, मॉडिफाइड एग्जॉस्ट साइलेंसर, सिंगल सीट और साइड पैनल शामिल है।
इस शानदार बाइक में स्पोक व्हील्स के साथ 110mm का अगला टायर और 140mm पिछला टायर लगाया गया है। साथ ही आगे और पीछे दोनों में हाईड्रोलिक डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के फ्रंट फोर्क्स, इंजन और गियरबॉक्स काले रंग में पेट किए गए हैं। इन सभी कस्टम पार्टस की बदौलत El Huracan एक लंबी और भव्य दिखने वाला स्टान्स है। जिसका रोड प्रिजेंस बहुत ज्यादा है।
बुलेटीर कस्टमस पूरे इंडिया से कस्टमाइजेशन के आर्डर लेता है। बस आपको इनसे सीधे संपर्क करने की जरूरत होती है। कस्टमाइजेशन की कीमत भी आकर्षक होती है। रॉयल एनफील्ड के 350 यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन काफी भरोसेमंद होते हैं, बस इनमें थोड़ी बहुत BHP की बढोतरी की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड का 346 CC का UCE इंजन है, जो एलेक्ट्रा से लिया गया है। ये इंजन 19.8 BHP का अधिकतम पावर और 28NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाने पर इस इंजन की खूबी एहसास होता है। ये इंजन एयर कूल्ड है जिसमें टू वॉल्व हेड है, इंजन का साथ देता है 5 स्पीड गियरबॉक्स।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महज 178 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुई Royal Enfield Pegasus
दैनिक भास्कर हिंदी: ये है पहली Royal Enfield Bullet जिसमें है है रिवर्स गियर
दैनिक भास्कर हिंदी: Royal Enfield और इंडियन आर्मी का है पुराना याराना...
दैनिक भास्कर हिंदी: ये Royal Enfield की Himalayan Scrambler उड़ा देगी आपके होश
दैनिक भास्कर हिंदी: बदन पे सितारे लपेटे हुए ... ये Royal Enfield