यहां जानें वजह, आखिर क्यों कस्टमर्स चुनते हैं Honda City का पेट्रोल वर्जन

Mostly honda customer chooses petrol variant of all new city.
यहां जानें वजह, आखिर क्यों कस्टमर्स चुनते हैं Honda City का पेट्रोल वर्जन
यहां जानें वजह, आखिर क्यों कस्टमर्स चुनते हैं Honda City का पेट्रोल वर्जन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda को हमेशा से ही अपने बेहतरीन पेट्रोल इंजन्स के लिए जाना जाता है। आज के दौर में, मार्केट में लोग डीजल से पेट्रोल वैरिएंट की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल के बीच के कीमत का अंतर घटता जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक Honda City के 70% सेल्स पेट्रोल वैरिएंट से आते हैं। लोगों का Honda City के पेट्रोल वर्जन की ओर झुकाव चौंकाने वाला नहीं है। अधिकांश निर्माताओं के पास ऐसे कस्टमर्स की संख्या ज्यादा होती है जो डीजल की जगह पेट्रोल कार खरीदना पसंद करते हैं। Honda City फेसलिफ्ट को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और ये इंडिया में इस जापानी ब्रांड की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। इस मिड-साइज सेडान ने हाल ही में इंडिया में अपने 20 साल पूरे किये और इसकी इंडियन मार्केट में अच्छी फॉलोविंग है।

 

Image result for Honda City

 

Honda City में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस गाड़ी के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलिंडर इंजन है जो अधिकतम 117 बीएचपी और 145 एनएम उत्पन्न करता है। ये इंजन मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों ही ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। City ऑटोमैटिक में आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। Honda अपने City के साथ एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑफर करती है जो अधिकतम 99 बीएचपी और 200 एनएम उत्पन्न करता है।

 

Image result for Honda City

 

डीजल इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है की Honda इंडिया में फर्स्ट जनरेशन Amaze के लॉन्च तक केवल पेट्रोल वर्जन वाली गाड़ियां बेचा करती थी। तब के बाद से, Honda ने इंडिया में WR-V, Mobilio, और BR-V जैसे कई मॉडल्स में डीजल वर्जन ऑफर करना शुरू किया। लेकिन इंडियन मार्केट में डीजल इंजन लाने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच घटते हुए फासले के साथ डीजल वाली गाड़ियों की पॉपुलैरिटी कम होने लगी।

 

Related image

 

City अपने सेगमेंट में काफी अपमार्केट दिखती है और इसमें ऑल-LED हेडलैंप्स, LED DRLs, और LED टेल लैंप मिलते हैं। इस कार में और भी कई फीचर्स हैं जैसे 1.5 GB इंटरनल मेमोरी वाला 7.0-इंच DigiPad इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन सिस्टम है। इसके टॉप-एंड ट्रिम में लेदर अपहोल्सट्री, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, टच एसी कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स भी हैं। City के टॉप-एंड वैरिएंट में 6-एयरबैग्स भी हैं।

Created On :   26 May 2018 4:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story