लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Hyundai Santro, माइलेज 20.3km/l

New 2018 Hyundai Santro Launch in india, Mileage 20.3km / l
लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Hyundai Santro, माइलेज 20.3km/l
लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Hyundai Santro, माइलेज 20.3km/l

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai ने अपनी बहुप्रतिक्षित पॉपुलर हैचबैक कार Santro को आखिरकार मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। यह कार पुरानी Santro के मुकाबले अधिक बड़ी होने के साथ स्टाइलिश है। वहीं इसके पावर को भी बढ़ाया गया है। इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की ऑनलाइन बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरु कर दी गई थी, जो 22 अक्टूबर तक चली। इसकी शुरुआती कीमत 389,900 रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले इस कार की करीब 23,500 गाड़ियां बुक की गई। अब 4 महीने के लिए इस कार की बुकिंग बंद कर दी गईं है। मालूम हो कि नई Hyundai Santro पहले 50 हजार कस्टमर्स को एक खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगी। कितनी खास है नई Santro आइए जानते हैं...

इंजन 
नई Hyundai Santro में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 69ps का पावर देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल से लैस किया गया है। इसके अलावा दो वैरिएंट में Smart AMT का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। इस कार में CNG का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार कार का माइलेज 20.3km/l है।

एक्सटीरियर
नई Santro का डिजाइन थीम Rhythmical Tension पर बेस्ड है। इसके फ्रंट में बड़ी ब्लैक फ्रेम और क्रोम आउटलाइन की गई ग्रिल दी गई। इस कार में फ्रंट बंपर और बड़े हेड लैंप दिए गए हैं। इसमें टूथ-शेप्ड फॉगलैंप्स और शार्पली कट हैडलैंप्स दिए गए हैं। Santro में बॉडी-कलर्ड ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं। इसके रियर में नया टेललैंप, रियर विंडशील्ड वाइपर व वॉशर दिया गया है। 

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की नई Santro में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में 17.64cm का टच स्क्रीन फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Mirror Link और आईब्लू स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ वॉयस रिकॉग्निशन फंक्शन दिया गया है। यह गाड़ी इस सस्ते सेगमेंट में पुश स्टार्ट लाने वाली पहली कार है।

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस कार में EBD के साथ ABS, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Santro में इस सेगमेंट का पहला रियर कैमरा दिया गया है।

रंग
इस कार को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 7 रंगों का विकल्प मिलेगा, इसमें 2 नए कलर Imperial Beige और Diana Green शामिल हैं।

इन कारों से होगा मुकाबला
नई Santro का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद छोटी कार Tata Tiago, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Wagon R और आने वाली नई कार Datsun GO Facelift से होगा।

Created On :   23 Oct 2018 2:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story