11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगी Audi RS5 Coupe, जानें कितनी दमदार है कार

New Audi RS5 Coupe Spotted in India, Launch on April 11, 2018.
11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगी Audi RS5 Coupe, जानें कितनी दमदार है कार
11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगी Audi RS5 Coupe, जानें कितनी दमदार है कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि ऑडी इंडिया में ट्विन टबोचार्ज्ड V6 इंजन वाली 2018 ऑडी RS5 11 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है।  यह ऑडी की 2+2 ऑल-व्हील-ड्राइव कूपे होगी जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए होगी और इसका मुकाबला हमेशा की तरह BMW M4 से होगा। नई ऑडी RS5 कार की दूसरी जनरेशन है और भारत में स्पोर्ट कार ग्राहकों के लिए कंपनी ने कार के प्री फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट उपलब्ध कराई है जो काफी पसंद की जाती रही है। भारत में ऑडी के A5 लाइन-अप की यह 5वीं कार होगी, इसके अलावा A5, S5 स्पोर्टबैक और A5 कन्वर्टिबल मौजूद है। फोटोज में देखें तो यह कार भारतीय बंदरगाह पर देखी गई है और शानदार कलर के साथ बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन वाली है।

 

Image result for New Audi RS5

 

ऑडी इंडिया नई RS5 में पुराने मॉडल में लगे वी8 इंजन की तुलना में छोटा लेकिन असरदार वी6 इंजन लगाया है। नई जनरेशन RS5 में 2.9-लीटर टीएफएसआई इंजन दिया है जो 444 बीएचपी पावर और 600 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार की पुरानी जनरेशन के मुकाबले काफी दमदार है और 170 एनएम टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है। यह कार महज 3.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा बताई है और इसे आरएस डायनामिक पैकेज में भी उपलब्ध कराया है जिसे लगाने पर कार की टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा हो जाती है।

 

 

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऑडी न्यू-जेन RS5 को बेहतरीन ऑडी क्वात्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है। इससे कार को काफी ज़्यादा पावर और बेहतरीन ड्राइविंग मिलती है। ये कार अपनी पुरानी जनरेशन के नीचे की जगह लेगी और कंपनी ने कार को अब सेरेमिक ब्रेक और विकल्प के तौर पर डायनामिक और राइड कंट्रोल दिया है। दिखने में भले ही ये कार पहली जनरेशन से थोड़ी फीकी हो, लेकिन नई ऑडी RS5 एक बेहतर लुक वाली कूपे है। कार में सिंगलफ्रेम ग्रिल के साथ 19-इंच स्टैंडर्ड और विकल्प में 20-इंच व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और इंटीरियर कलर ऑप्शन के साथ स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं।

 

audi rs5 india launch on april 11

 

 

इमेज सोर्स : कार एंड बाइक

Created On :   6 April 2018 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story