नई Honda Amaze की बुकिंग शुरू, जानें बुकिंग अमांउट और लॉन्च डेट

New-Generation Honda Amaze Bookings Started; Launch In May 2018.
नई Honda Amaze की बुकिंग शुरू, जानें बुकिंग अमांउट और लॉन्च डेट
नई Honda Amaze की बुकिंग शुरू, जानें बुकिंग अमांउट और लॉन्च डेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने अपनी नई जनरेशन अमेज को पहली बार भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। यह होंडा अमेज की दूसरी जनरेशन कार होगी जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म के साथ। यहां तक की होंडा नई जनरेशन अमेज को 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मुहैया कराने वाली है जो और भी ज्यादा दमदार होगा। इस कार को प्राथमिक तौर पर थाईलैंड में डिजाइन किया गया है लेकिन ये कार भारतीय इंजीनियरिंग टीम के सहयोग से हुआ है। होंडा अमेज में लगे इस प्लेटफॉर्म को कंपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा ब्रिओ में भी पेश करने वाली है। अच्छी खबर ये है कि होंडा कार डीलर्स ने नई जनरेशन अमेज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और अगर आप ये कार बुक करना चाहते हैं तो टोकन मनी के लिए 21,000 रुपये देने होंगे।

 

Related image

 

होंडा इंडिया ने इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन लगाया है जो पुराने मॉडल से लिया गया है। यह इंजन 87 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस कार को बहुत से एडवांस फीचर्स से लैस किया है जिनमें 7-इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम शामिल है। इस सिस्टम से कार को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, इसके साथ ही कार में नेविगेशन फीचर भी मुहैया कराया गया है। अब होंडा ने इस कार की डिजाइन को बहुत-कुछ होंडा सिटी जैसा बनाया है।

 

new honda amaze side

 

 

होंडा की दी गई इस स्टाइल से कार का लुक बहुत बेहतर हो गया है और कहा जा सकता है कि यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार की मिनी-सिटी बनने वाली है। इस कार को बाजार में बाद में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन तकतब के लिए कंपनी ने ये बता दिया है कि आखिर कार होगी कैसी। होंडा लंबे समय से मारुति सुज़ुकी डिजायर की सफलता पर बारीकी से ध्यान दिया है और अब होंडा सबकॉम्पैक्ट सिडान सैगमेंट में अपनी नई अमेज के साथ वर्चस्व कायम करना चाहती है। होंडा इंजीनियरिंग ने इस कार के इंजन पर भी काफी काम किया है जिससे इसे और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाया जा सके।
 

Created On :   6 April 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story