Jaguar लाएगी लग्जरी XJ का इलैक्ट्रिक वर्जन, जानें कब होगी लॉन्च

New Generation Jaguar XJ To Be Fully Electric Launch In 2019
Jaguar लाएगी लग्जरी XJ का इलैक्ट्रिक वर्जन, जानें कब होगी लॉन्च
Jaguar लाएगी लग्जरी XJ का इलैक्ट्रिक वर्जन, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से अफवाहों का बाजार गर्म है कि जगुआर लग्जरी सिडान XJ का इलैक्ट्रिक वर्जन पेश करने वाली है।  जगुआर ने अपनी सबसे महंगी और लग्जरी सिडान XJ में 2016 से कोई बदलाव भी नहीं किया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार जगुआर ने कन्फर्म किया है कि नई जनरेशन XJ फुल इलैक्ट्रिक होगी और कंपनी इसे 2018 के अंत तक या 2019 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। नई जनरेशन जगुआर XJ कंपनी की पहली XJ मॉडल के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च की जाएगी। एक बार कंपनी इस कार को इलैक्ट्रिक मोटर से लैस कर दे फिर जगुआर का मुकाबला टैस्ला मॉडल S जैसी इलैक्ट्रिक कारों से होगा।

 

Related image

 

लग्जरी कारों का बाजार भारी कम्पटीशन से भरा हुआ है, ऐसे में जगुआर ने अपनी नई जनरेशन XJ को साधारण अपडेट देने की जगह अब इस सिडान को दूसरे स्तर पर चहुंचाने का फैसला लिया है। जगुआर ने इस कार को फेसलिफ्ट देने की जगह पूरी तरह इलैक्ट्रिक कार बनाने की पुष्टि की है और यह इलैक्ट्रिक कारों में कंपनी की सबसे महंगी कार भी हो सकती है। नई जनरेशन XJ को इलैक्ट्रिक बनाने के साथ ही कंपनी की इच्छा है कि वह मर्सडीज-बैंज S-क्लास, BMW 7 सीरीज, लैक्सस LS और ऑडी A8 जैसी कारों से आगे बढ़ने की है। जहां मर्सडीज-बैंज, BMW और लैक्सस जैसी कारें अपने मॉडल में हाईब्रिड सिस्टम उपलब्ध करा रही हैं, वहीं ऑडी जल्द ही बाजार में अपनी इलैक्ट्रिक कार A8 ई-ट्रॉन उतारने वाली है।

 

Related image

 

जगुआर ने इस शानदार लग्जरी सिडान में सिर्फ इलैक्ट्रिक मोटर ही नहीं लगाई है, बल्कि कार में कई सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स भी किए हैं। साफ है कि जगुआर ने आने वाली इलैक्ट्रिक सिडान का डिजाइन और ढांचा तैयार कर लिया है और कंपनी जल्द ही इसपर काम शुरू करने वाली है। कंपनी की इस डिजाइन लैंग्वेज को जगुआर की आने वाली इलैक्ट्रिक कारों में देखा जाने वाला है। नई जनरेशन जगुआर XJ कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी, इस साल ही जगुआर आई-पेस की बिक्री शुरू कर देगी। यदि सबकुछ सही समय पर हुआ तो नई XJ कंपनी की दूसरी इलैक्ट्रिक कार बन जाएगी जो बिना टैस्ला बैज के बिना बाजार में उतारी जाएगी।

Created On :   26 Jan 2018 8:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story