HONDA ने पेश की नई जनरेशन वाली BRIO, जानें बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने अपनी बेहद पसंद की जाने वाली ब्रियो का सेकंड जनरेशन मॉडल पेश किया है। कंपनी ने जकार्ता में चल रहे गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशल ऑटो शो (GIIAS) में इसे पेश किया है। होंडा की नई ब्रियो RS कॉन्सेप्ट बेस्ड है। जिसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था।
फिलहाल नई जनरेशन वाली ब्रियो के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इंडोनेशिया में जो ब्रियो हैचबैक बिक रही है उसमें 1.4-लीटर, फोर सिलिडंर i-VTEC इंजन लगा है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इंडिया में नई जनरेशन वाली ब्रियो कब तक आएगी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। यदि जल्द ही ये कार इंडिया में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला सुजुकी स्विफट, हुंडई i10 से होगा।
होंडा ब्रियो RS इस हैचबैक का एक स्पोर्टी वर्जन है। इसके डिजाइन इलेमेंट्स और फीचर्स को इस तरह से दिया गया है कि कार एकदम स्पोर्टी लगे। न्यू ब्रियो के पीछे का दरवाजा पहले से थोड़ा बड़ा है, जो दिखने में काफी स्पोर्टी लगता है। वहीं बात अगर इसके रियर प्रोफाइल की करें तो इसमें फुल टेलगेट दिया गया है, जबकि मौजूदा ब्रियो में ग्लास हैच दिया गया है। इसमें ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और नए डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इस वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल इंजन देगी।
कंपनी ने ब्रियो के दो वेरिएंट शोकेस किए थे। जिसमें ब्रियो RS मॉडल के साथ स्टैंडर्ड मॉडल शामिल है। कंपनी ने नई ब्रियो को प्रॉमिनेंट क्रोम ग्रिल दिया है। हेडलैंप इसी क्रोम गिल से जुड़े हुए हैं,जिससे इसका लुक और भी शानदार हो जाता है। नई ब्रियो का लुक मोबिलियो से काफी मेल खाता है। आपको बता दें कि मोबिलियो इंडोनेशियन मार्केट में काफी पॉपुलर है।
Created On :   4 Aug 2018 10:44 AM IST