टेस्टिंग के वक्त फिर स्पॉट हुई Maruti Suzuki Ertiga, जानें कब होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई जनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुछ फोटोज हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई हैं जिसमें इस कार की कई और नई बातें पता चली हैं। 2018 मारुति सुज़ुकी अर्टिगा इंडिया में इसी साल के अंत में लॉन्च होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। सामने आईं फोटोज से ये भी स्पष्ट हो गया है कि यह कार प्रोडक्शन स्टेज के काफी करीब है। बता दें कि नई जनरेशन अर्टिगा आकार में थोड़ी बड़ी होगी और लंबे फुटप्रिंट के साथ आएगी जो हाल में इंटरनेट पर सामने आई फोटोज से पता चलता है। नई डिजायर जैसे इस कार को भी कंपनी के नए हार्टटैक डिजाइन प्लैटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसका मतलब नई अर्टिगा एमपीवी हल्की और ज्यादा मजबूत होगी। अनुमान है कि नई अर्टिगा का केबिन थोड़ बड़ा होगा और तीसरी पंक्ति में बैठने वाले यात्रियों को काफी आरामदायक यात्रा मिलेगी।
मारुति सुज़ुकी इंडिया नई जनरेशन 2018 अर्टिगा को कई नए फीचर्स और उपकरणों के साथ लॉन्च करेगी जिसमें बदला हुआ इंटीरियर और नया डैशबोर्ड शामिल है। यह पहली बार नहीं जब टेस्टिंग के दौरान यह एमपीवी स्पॉट हुई है। एक्सटीरियर की बात करें तो नई अर्टिगा को मारुति सुज़ुकी ने नया फेस दिया है जो नए डिजाइन की ग्रिल, नए हैडलैंप्स, बदला हुआ बंपर, नए अलॉय व्हील्स और नए एलईडी टेललैंप्स लगाए हैं। इसके साथ ही कार को प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लैंप्स और कई जगह क्रोम वर्क दिया है। स्पाय फोटोज में यह भी सामने आया कि इसके स्केच डिजाइन जैसे ही कार का प्रोडक्शन मॉडल भी बनाया जाएगा।
2018 मारुति सुजुकी न्यू-जेन अर्टिगा के इंजन में संभवतः कोई बदलाव नहीं होगा, कंपनी कार में समान पावर वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन को कंपनी की स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल सिस्टम तकनीक से लैस किया है। फिलहाल बिक रही मारुति अर्टिगा में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, वहीं कार के डीजल वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है। जहां नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर के डीजल-पेट्रोल मॉडल्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मुहैया नहीं कराया है, अनुमान है कि कंपनी इस कार को भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बिना लॉन्च करेगी।
Created On :   23 March 2018 8:56 AM IST