New Maruti Suzuki Swift की बुकिंग्स ने 2 महीने में पार किया 90,000 का आंकड़ा

New Maruti Suzuki Swift bookings cross 90,000 in under 2 months
New Maruti Suzuki Swift की बुकिंग्स ने 2 महीने में पार किया 90,000 का आंकड़ा
New Maruti Suzuki Swift की बुकिंग्स ने 2 महीने में पार किया 90,000 का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India Ltd ने पिछले महीने Auto Expo 2018 में लेटेस्ट जनरेशन वाली Swift लॉन्च की थी। नयी Swift की बुकिंग्स इस साल के 18 जनवरी से शुरू हो गयी थीं। लेकिन, बुकिंग्स शुरू होने के बस दो महीनों में ही कार निर्माता के लेटेस्ट जनरेशन B-segment hatchback की 90,000 बुकिंग्स हो चुकी हैं। एक अंदाजे के मुताबिक हर मिनट एक नयी Swift बुक हो रही है। और तो और, इस रेट पर आने वाले एक हफ्ते में कार की बुकिंग्स 1,00,000 का आंकड़ा पार कर जायेंगी। बुकिंग्स खुलने के 60-65 दिनों के भीतर ये कार कंपनी के लिए लगभग 1 बिलियन डॉलर इकठ्ठा करेगी। जहां पिछले जनरेशन वाली Swifts बेस्ट-सेलर थीं ऐसा लगता है नयी मॉडल इन सब से आगे निकलने वाली है।

 

Image result for New Maruti Suzuki Swift

 

Renault Kwid जैसे दूसरे पॉपुलर मॉडल्स एवं Dzire और Vitara Brezza जैसे Maruti के अपने ही मॉडल्स ने 1 लाख बुकिंग्स का आंकड़ा छूने में और भी ज्यादा समय लगाया था। आंकड़े बताते हैं की बुकिंग्स का 31% हिस्सा Swift के टॉप-एंड वैरिएंट के लिए है वहीं 50% से ज्यादा बुकिंग्स इसके मिड-लेवल ट्रिम के लिए हैं। Maruti Suzuki India Ltd के सेल्स एवं मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर RS Kalsi ने कहा,

 

"Swift के साथ हमें पुनरावृति वाला एहसास हो रहा है…क्योंकि फर्स्ट और सेकेण्ड जनरेशन पहले ही बेस्ट-सेलर थे। वो हमारे सभी अनुमानों से आगे निकल गए थे। इतिहास के मुताबिक ये एक मॉडल है जो एक जनरेशन के बाद दूसरे जनरेशन में, पूरे समय वेटलिस्ट पर रही है, यहां तक की तब भी जब एक जनरेशन दूसरे के लिए फेज आउट किया जा रहा है। जब आपके पास एक सिंगल कार मेकर से इंडस्ट्री के 7/10 बेस्ट सेलर आ रहे हैं, ऐसे समय में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट काफी जरूरी हो जाता है, और Maruti के साथ ऐसा ही है। इसके अलावे, Suzuki Motor Gujarat A लाइन से हमें 2018-19 से हर साल अतिरिक्त 250,000 यूनिट्स मिलेंगे। हमारे प्लांट्स काफी फेल्क्सिबल हैं और हम Swift की हाई डिमांड को पूरा करने के लिए Baleno की प्रोडक्शन को हरियाणा शिफ्ट कर सकते हैं।"

 

Image result for New Maruti Suzuki Swift

 

IHS Markit में अनुमानों के सीनियर एनालिस्ट Gaurav Vangaal की उम्मीद है की Maruti अपने Swift के प्रोडक्शन को 20% तक बढ़ा देगी। Baleno की भी अच्छी डिमांड को देखते हुए हाई-मार्जिन वाले Baleno और नए जनरेशन वाली Swift के प्रोडक्शन डिमांड को बैलेंस करना एक बड़ा चैलेंज है। हमें उम्मीद है नयी Swiftएक नए मुकाम को छुएगी और Marutiके बढ़ने के लिए एक बेस तैयार करेगी।

Created On :   19 March 2018 10:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story