नये फीचर्स के साथ इंडिया में लाॅन्च हुई नई Tata Tiago NRG, कीमत 5.5 लाख से शुरुआत

New Tata Tiago NRG launched in India with many features, Price starts from 5.5 lac
नये फीचर्स के साथ इंडिया में लाॅन्च हुई नई Tata Tiago NRG, कीमत 5.5 लाख से शुरुआत
नये फीचर्स के साथ इंडिया में लाॅन्च हुई नई Tata Tiago NRG, कीमत 5.5 लाख से शुरुआत
हाईलाइट
  • Tata Tiago NRG की शुरूआती कीमत 5.5 लाख रूपये से शुरू
  • इस कार की डिजाइन काफी हद तक Crossover सेगमेंट की तरह नजर आएगी
  • शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च की गई Tata Tiago NRG

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई आकर्षक डिजाइन औैर लेटेस्ट फीचर्स वाली कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां भी डिजाइन पर ध्यान देते हुए नई कार लाॅन्च कर रही हैं। फिलहाल भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स ने आज 12 सितंबर को अपनी हैचबैक कार Tiago के नए वर्जन Tiago NRG को लाॅन्च कर दिया है। इस कार की डिजाइन काफी हद तक Crossover सेगमेंट की तरह नजर आती है। बता दें कि Tata Tiago को अप्रैल 2016 में लाॅन्च किया गया था, जो काफी पापुलर हुई और कार ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी धाक जमाई। एक बार फिर इस कार को नई खूबियों के साथ NRG वर्जन में लाॅन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

 

डिजाइन
पिछली कार के मुकाबले में नई Tiago NRG की लंबाई, चौैड़ाई और ऊंचाई को बढ़ाया गया है। इस कार के ग्राउंड क्लीयरेंस को 180 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है। इसमें काले रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग,साइड स्कर्ट, व्हील आर्क फाॅक्स देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में 14 इंच के ड्यूल टोन 4 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल, छत, रियर स्पाॅइलर, बाहरी शीशों और बी प्लर पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

 

इंजन
यह कार दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से लैस हैं। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84 BPH का पावर के साथ 114 NM का टाॅर्क जेनरेट करता है। दूसरे वेरिएंट में 1.05 लीटर, 3 सिलेंडर का revotorq डीजल इंजन है। जो 69 BPH के साथ 140 NM का टाॅर्क जनरेट करता है। 

 

फीचर
पिछली कार के मुकाबले में Tiago NRG को नए फीचर मिले हैं। इसमेंं ब्लूटूथ कनेक्टिीविटी, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन के अलावा स्टीयरिंग माउंटेड कंटोल्स और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। 

 

इन कारों से मुकाबला
Tata Tiago ने हैचबैक सेगमेंट में उम्दा पकड़ बनाई है। नई Tiago NRG का मुकाबला Maruti Celerio X, Renault KWID और Ford Freestyle जैसी कारों से होगा। 

Created On :   12 Sept 2018 4:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story