लॉन्च हुई नई Toyota Supra, 4.1 सेकंड्स में 100 km/h की रफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota ने अपनी 5वीं जनरेशन Toyota Supra को लॉन्च किया है। पूरे 17 साल बाद इस कार ने नए अंदाज में वापसी की है। इस कार को Detroit Motor Show में पेश किया गया। बता दें कि इस कार को वर्ष 2002 में बंद कर दिया गया था। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 4.1 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
टोयोटा की इस शानदार स्पोर्ट्स कार की लंबाई 4,380 mm, चौड़ाई 1,865 mm और ऊंचाई 1,290-1,295 mm है। वहीं इसका वीलबेस 2,470 mm और वजन 1,410-1,520 किलोग्राम है।
इंजन
इस कार में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर, ट्विन-स्क्रॉल टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 bhp का पावर और 495 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
एक्सटीरियर/ इंटीरियर
नई Toyota Supra में ट्रिपल-वेंट एयर डैम, रियर टेल-लैम्प्स, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। इसमें लंबा बॉनेट भी दिया गया है। इसके अलग अलग वेरियंट में 17-इंच, 18-इंच और 19-इंच अलॉय वील्ज का विकल्प दिया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में 3-स्पोक स्टीयरिंग वील्ज, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, स्लिम एसी वेंट्स और BMW iDrive की तरह रोटरी डायल दिया गया है।
Created On :   16 Jan 2019 4:21 PM IST