TVS के नए स्कूटर का टीजर जारी, 5 फरवरी को कंपनी हटाएगी पर्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई बेस्ड TVS मोटर कंपनी ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें आने वाले प्रोडक्ट का LED टेल लैम्प नजर आ रहा है। टेल डिजाइन से ये मालूम हो रहा है कि ये वही प्रीमियम स्कूटर है जिसकी टेस्टिंग कंपनी लंबे समय से कर रही है। वीडियो टीजर इस ओर इशारा कर रही है कि कंपनी अपना नया स्कूटर 5 फरवरी यानी ऑटो एक्सपो 2018 से दो दिन पहले पेश कर सकती है। आने वाले TVS स्कूटर को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान नए स्कूटर की कई जानकारियां सामने आई हैं। इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील और फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक जैसी जानकारियां शामिल हैं।
खबरें बताती हैं कि इस स्कूटर का डिजाइन TVS के Graphite कॉन्सेप्ट स्कूटर से प्रेरित हो सकता है, जिसे कंपनी ने Akula 310 रेसिंग कॉन्सेप्ट के साथ ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था। बहरहाल Akula 310 रेसिंग कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन Apache RR 310 के रूप में हाल में लॉन्च किया जा चुका है। अब ग्रेफाइट को प्रोडक्शन वर्जन में तैयार करने की बारी है। उम्मीद है कि आने वाले स्कूटर में पावरफुल 125cc का इंजन मौजूद होगा। इस इंजन के साथ TVS के आने वाले स्कूटर का मुकाबला 125cc प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125, Honda Activa 125 और Honda Grazia से रहेगा।
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी Aprilia SR 150, जानें कीमत और खासियत
नए स्कूटर में TVS पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया जा सकता है। इस स्कूटर का लुक पूरी तरह से स्पोर्टी होने की उम्मीद है। इससे इसका सीधा मुकाबला होंडा Grazia से रहेगा।
Created On :   29 Jan 2018 9:43 AM IST