हादसे के बाद Nexon के मालिक ने Tata Motors का किया शुक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी बड़ी दुर्घटना के बाद कार मालिक गुस्सा हो जाते हैं और दुर्घटना के लिए कार कंपनी को कोसते हैं,लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसके उलट सोचते हैं। Goa के एक Nexon मालिक श्रीजीत कुमार की नयी compact SUV हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद पलट गयी। इसके बाद श्रीजीत ने बाकायदा Tata Motors को धन्यवाद दिया। श्रीजीत ने Nexon मालिकों के Facebook ग्रुप पर एक फोटो शेयर किया जिसमें बताया की Nexon की बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी ने उनकी और उनके परिवार की जान बचायी।
कैसे हुआ हादसा
श्रीजीत के मुताबिक, वो अपनी नयी Nexon को लेकर Goa में ड्राइव पर निकले थे। उनके साथ compact SUV में तीन लोग और थे, जिसमें उनकी पत्नी, 5 साल की बेटी और 7 महीने का बेटा था। श्रीजीत को सामने से आ रहे एक Tata Ace pick-up truck से बचने के लिए कार को तेजी से बाएं घुमाना पड़ा। इस दौरान उनकी कार के फ्रंट लेफ्ट पहिया रोड से फिसल कर बर्स्ट हो गया। जब श्रीजीत कार पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, एक महिला अचानक से सामने आ गयी और इस बार श्रीजीत को दायें घुमाना पड़ा। और इसी वजह से Nexon एक गड्डे में जाकर पलट गयी।
शुक्र है कि श्रीजीत और उनके परिवार को Nexon में खरोंच तक नहीं आई और वो सही सलामत हैं। उन्होंने बताया की इस दुर्घटना में किसी और को भी कोई चोट नहीं आई। फिलहाल ये Tata Nexon डीलर के पास है और इसमें रिपेयरिंग हो रही है। जैसा की तस्वीर देख के पता चलता है, इस compact SUV को दुर्घटना के बावजूद ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इसकी छत भी नहीं टूटी है और दरवाजे और हैच लिड दुर्घटना के बाद भी काम कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि Nexon की मजबूत बनावट ने श्रीजीत और उनके परिवार की जान बचा ली।
ऐसे जानलेवा हादसों में कार की बनावट अक्सर जिंदगी और मौत के बीच का फर्क तय करती है। एक ऐसी कार जिसकी बनावट शॉक और दुर्घटनाओं को सहन कर सके। हमेशा एक कमजोर बनावट वाली गाड़ी से बेहतर है। वे कारें जिनकी बॉडी कमजोर होती है दुर्घटना के दौरान सारा शॉक चालक और अन्दर बैठे दूसरे लोगों पर डाल देती हैं और इससे उनको गहरी चोट लग सकती है या उनकी जान भी जा सकती है। साथ ही कमजोर बॉडी वाली कारों में एयर बैग्स का भी कोई काम नहीं हैं। अंत में बेहतर यही है कि एक मजबूत बनावट वाली कार खरीदी जाये।
Created On :   28 Jan 2018 9:17 AM IST