इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR

Next-Gen Maruti Suzuki WagonR Spied In India, Launch Expected In 2018.
इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR
इंडिया की सड़कों पर स्पॉट हुई Next-Gen Maruti Suzuki WagonR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी भारत में अपनी सबसे प्रचलित कारों में से एक वैगन आर की नई जनरेशन बाजार में लाने वाली है। हाल ही में इस कार का आदर्श मॉडल या कहें तो प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार गुरुग्राम के नजदीक कहीं देखी गई है जो मारुति सुज़ुकी की मानेसर फैसिलिटी से काफी पास है। बता दें कि नई जनरेशन वैगन आर का उत्पादन कंपनी इसी फैसिलिटी में कर रही है। टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी कार भारी मात्रा में केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, हालांकि इसे देखने पर लगता है कि यह कार का प्रारंभिक प्रोटोटाइप मॉडल है और हमें नहीं लगता कि कंपनी 2019 से पहले इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार कर पाएगी। हमारा मानना है कि नई जनरेशन वैगन आर का स्टाइल और डिजाइन वैश्विक रूप से बिकने वाली सुज़ुकी वैगन आर से लिया जाएगा जो फरवरी 2017 में जापान में पेश की गई थी।

 

Image result for Next-Gen Maruti Suzuki WagonR Spied

 

नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी वैगन आर पर भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स होने के बाद भी हम यह कह सकते हैं कि कंपनी इस कार को बहुत से विज़ुअल अपडेट्स के साथ लॉन्च करेगी, लेकिन इसके बक्से जैसे आकार को बरकरार रखा जाएगा। मारुति ने इस कार को बिल्कुल नया चेहरा देगी जिसमें दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल लगाई जाएगी के साथ बिल्कुल नए चोकोर हैडलैंप्स और दमदार बंपर भी दिया गया है। कार में चौड़ा एयरडैम और गोलाकार फॉगलैंप्स भी लगाए गए हैं। कंपनी ने इस कार में छोटे और स्लीक ओवीआरएम के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट और टॉप मॉडल में स्टील व्हील के साथ फुल व्हील कवर दिया जा सकता है। मारुति सुज़ुकी की इस नई जनरेशन कार की फोटोज में इसका पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया, लेकिन हम कह सकते हैं कि कंपनी नए टेललैंप्स और दोबारा डिजाइन किए हैच के साथ नया रियर बंपर दे सकती है।

 

Image result for Next-Gen Maruti Suzuki WagonR Spied

 

एक्सटीरियर के साथ ही मारुति सुज़ुकी ने नई वैगन आर के इंटीरियर को बेहतर बनाने के साथ कई नए और एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी नई कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी ऐसी उम्मीद है और इसके साथ भी 998cc का 3-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 67 bhp पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। मारुति ने नई वैगन आर के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और इन-हाउस 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट यूनिट विकल्प के तौर पर मुहैया कराई है। कंपनी ने पहली बार इस कार को 1999 में लॉन्च किया था। 

 

(इमेज सोर्स: एक्सप्रेस ड्राइव)

Created On :   17 Feb 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story