2018 में नहीं 2019 में आएगी VOLVO की नई जनरेशन V40, जानें कितनी खास है कार

Next Generation Volvo V40 Will Be All Electric
2018 में नहीं 2019 में आएगी VOLVO की नई जनरेशन V40, जानें कितनी खास है कार
2018 में नहीं 2019 में आएगी VOLVO की नई जनरेशन V40, जानें कितनी खास है कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉल्वो ने अपनी कार V40 को पिछली बार 2016 में अपडेट किया था और अब कंपनी अगले साल अपनी नई अपडेटेड कार लॉन्च करने वाली है। इस बार कंपनी रैगुलर फेसलिफ्ट की जगह अपने 2019 पोर्टफोलियो में इलैक्ट्रिक कारें मुहैया कराने वाली है। खबर ये आ रही है कि वॉल्वो अपनी अपडेटेड कार को नए कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाने वाली है। वॉल्वो ने इस नए सीएमए प्लैटफॉर्म को हालिया लॉन्च एक्ससी क्रॉसओवर में इस्तेमाल किया है जो भारत में अगले साल डेब्यू करने वाली है। यह प्लैटफॉर्म वॉल्वो को अपनी कारों में इलैक्ट्रिक मोटर्स लगाने में मददगार साबित होगा।

Image result for volvo v40

 

स्वीडन की कार मेकर कंपनी वॉल्वो की बिल्कुल नई वॉल्वो V40 का मुकाबला फोक्सवेगन गोल्फ, ऑडी A3 और BMW 1 सीरीज़ जैसी कारों से होगा। इस बार वॉल्वो पूरी तरह इलैक्ट्रिक कार के साथ प्लग-इन हाईब्रिड वर्जन भी पेश करने वाली है। नए प्लैटफॉर्म के साथ वॉल्वो V40 थोड़ी ज्यादा चौड़ी हो जाएगी और रूफलाइन थोड़ी नीची हो जाएगी जिससे कार को बेहतरीन लुक मिलेगा। इसके पहले पोलेस्टर 2 पहली इलैक्ट्रिक कार होने वाली है जिसे नए कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म (CMA) पर बनाया जाने वाला है। वॉल्वो ने पहले ही ये घोषणा की थी कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में भी कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी।

Image result for volvo v40

वॉल्वो नई अपडेटेड V40 को दो तरह के डीजल इंजन और तीन तरह के पेट्रोल इंजन में पेश कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी इस कार को 2 तरह के इलैक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च करेगी। वॉल्वो ने इस कार में 4-सिलेंडर D3 और D4 डीजल वेरिएंट्स, 3-सिलेंडर T3 के साथ 4-सिलेंडर T4 और T5 पेट्रोल इंजन के साथ-साथ कार का प्लग-इन हाईब्रिड और प्योर इलैक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल वॉल्वो ने इस कार के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमारा मानना है कि कार सबसे पहले चीन में लॉन्च की जाएगी क्योंकि वॉल्वो इस कार को चीन स्थित प्लांट में बना रही है। बाकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जो 2019 के आस-पास का समय होगा।
 

Created On :   31 Dec 2017 9:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story