Nissan और Datsun की कारों पर बंपर आॅफर, जानें क्या है खास

Nissan India rolls out festive offers with cashback worth 4 crore
Nissan और Datsun की कारों पर बंपर आॅफर, जानें क्या है खास
Nissan और Datsun की कारों पर बंपर आॅफर, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने त्यौहारी शुरुआत के साथ ही Nissan और Datsun गाड़ियों पर 4 करोड़ रुपए के कैशबैक के साथ कई आकर्षक ऑफरों की घोषणा की है। ये आॅफर 9 अक्टूबर तक वैध रहै। इसमें ​निश्चित कैशबैक के साथ ग्राहक एक्सचेंज बोनस, एक सोने के सिक्के फ्री जैसे आॅफर हैं। इसके अलावा निसान मॉडलों पर 1 रुपए की दर पर बीमा का आॅफर भी शामिल किया गया है। इस आॅफर के तहत Datsun पर 52,000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। वहीं Go, Go+ redi-GO माॅडलों पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।  

हरदीप सिंह बरार, निदेशक सेल्स एवं कमर्शियल, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आॅफर को लेकर कहा कि त्यौहारों के महीने में कदम रखते हुए हम अपने सभी ग्राहकों के लिए इन आकर्षक ऑफरों की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। ग्राहक को सबसे प्रमुख मानने वाली कंपनी के तौर पर हम खरीदारी का यादगार अनुभव देने के प्रति प्रतिबद्ध  हैं, इसलिए निसान और डाट्सुन परिवार का विस्तार कर रहे हैं।

Created On :   8 Oct 2018 11:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story