Nissan और Datsun की कारों पर बंपर आॅफर, जानें क्या है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने त्यौहारी शुरुआत के साथ ही Nissan और Datsun गाड़ियों पर 4 करोड़ रुपए के कैशबैक के साथ कई आकर्षक ऑफरों की घोषणा की है। ये आॅफर 9 अक्टूबर तक वैध रहै। इसमें निश्चित कैशबैक के साथ ग्राहक एक्सचेंज बोनस, एक सोने के सिक्के फ्री जैसे आॅफर हैं। इसके अलावा निसान मॉडलों पर 1 रुपए की दर पर बीमा का आॅफर भी शामिल किया गया है। इस आॅफर के तहत Datsun पर 52,000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। वहीं Go, Go+ redi-GO माॅडलों पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हरदीप सिंह बरार, निदेशक सेल्स एवं कमर्शियल, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आॅफर को लेकर कहा कि त्यौहारों के महीने में कदम रखते हुए हम अपने सभी ग्राहकों के लिए इन आकर्षक ऑफरों की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। ग्राहक को सबसे प्रमुख मानने वाली कंपनी के तौर पर हम खरीदारी का यादगार अनुभव देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, इसलिए निसान और डाट्सुन परिवार का विस्तार कर रहे हैं।
बता दें कि Datsun Go और Datsun Go+ के फेसलिफ्ट वर्जन को 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों कारों को रिप्रेश लुक देने के लिए इनकी स्टाइल को बदला गया है। वहीं इनके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। दोनों कारोंं में नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये दोनों कारें Nissan के V प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई हैं। इन्हें हाल ही में कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है। Datsun Go को सबसे पहले 2013 में पेश किया गया था। वहीं Datsun Go+ को 2015 में 7-सीटर वर्जन के साथ लॉन्च किया गया।
इंजन
दोनों कारों के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव की जानकारी नहीं है। इनमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp पावर और 104 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बात करें माइलेज की तो ये 20.62 KM/L का माइलेज देने में सक्षम है।
Created On :   8 Oct 2018 11:20 AM IST