Nissan ने Terra से हटाया पर्दा, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर

Nissan Terra officially revealed locking horns with Fortuner.
Nissan ने Terra से हटाया पर्दा, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर
Nissan ने Terra से हटाया पर्दा, फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निसान लंबे समय से फुल-साइज SUV के बाजार से दूरी बनाए हुए थी जहां काफी मुकाबला पहले से मौजूद है। लेकिन अब जापान की कार मेकर कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई फुल-साइज SUV टेरा ने पर्दा हटा लिया है। निसान ने इस कार को लेटेस्ट लैडर-ऑन-फ्रेम पर बनाया है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयू-एक्स जैसी इसी सैगमेंट की बाकी कारों से होगा। कंपनी ने इस कार को निसान पिक-अप ट्रक नवारा की अंडरपिनिंग दी गई हैं साथ ही यह इसका मुकाबला भी करेगी, इसके साथ ही इसका मुकाबला मर्सडीज-बैंज एक्स-क्लास से भी होगा। निसान टेरा का पब्लिक डेब्यू इस साल के अंत में होने वाले बीजिंग मोटर शो में किया जाएगा।

 

 

नई निसान टेरा की डिजाइन नवारा पिक-अप जैसी ही रखी गई है और कार की बाकी स्टाइलिंग बाकी निसान SUV जैसी ही है। निसान पिक-अप से तुलना करने पर टेरा में अगला और पिछला बंपर नया है जिससे SUV को बेहतरीन लुक मिलता है। निसान टेरा के पिछले हिस्से को बिल्कुल नया रूप दिया गया है जिसमें एलईडी टेललाइट्स और कुछ क्रोम वर्क दिया गया है। कार के इंटीरियर की बात करें तो निसान ने इस SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया है और इसकी पिछली सीट फोल्डेबल है।

 

Image result for Nissan Terra

 

निसान ने 2018 टेरा SUV में 2.3-लीटर का सिर्फ डीजल इंजन मुहैया कराया है जो 4-सिलेंडर वाला है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में इसका 2.5-लीटर ऑयल बर्नर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी देगी। इस कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा, इसके साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव भी मुहैया कराया जाएगा। निसान ने कहा है कि पहले टेरा को चीन में बेचा जाएगा और फिर चुनिंदा एशियाई देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा। भारतीय संदर्भ में माना जा रहा है कि कंपनी इसे देश में भी लॉन्च करेगी और निसान पहले ही भारत में अपने वाहनों को बेच रही है और वास्तव में भारत का SUV बाजार काफी गर्म है।

 

Related image

Created On :   28 Feb 2018 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story