भारत में लॉन्च हुई ऑफ-रोड बाइक 2019 Suzuki DR-Z50, कीमत 2.55 लाख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट बाइक का क्रेज युवाओं में काफी देखने को मिलता है, बीते कुछ वर्षों में भारत में ऑफ-रोड बाइक की डिमांड भी बढ़ी है। ऐसे में दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों ने अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक को भारतीय मार्केट में पेश किया है। फिलहाल जापान की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Suzuki ने भारत में अपनी तीसरी ऑफ-रोड रेंज मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। यह बाइक है 2019 Suzuki DR-Z50, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपए है।
2019 Suzuki DR-Z50 डर्ट बाइक सिर्फ चैम्पियनशिप येलो कलर स्कीम में उपलब्ध है। 2019 Suzuki DR-Z50 के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि, स्पोर्ट मोटरसाइकिल के लिए 2019 Suzuki DR-Z50 एक आदर्श बाइक है।
पावर
बात करें पावर की तो 2019 Suzuki DR-Z50 में 49सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। फिलहाल इसकी मैक्सिमम पावर और टॉर्क की जानकारी Suzuki ने नहीं दी है। इस स्पोर्ट बाइक में 3-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक कल्च दिया गया है।
मुकाबला
2019 Suzuki DR-Z50 का मुकाबला Kawasaki की मिनी डर्ट बाइक KLX 110 से माना जा रहा है।
Created On :   12 March 2019 9:29 AM IST