आपकी आवाज से चालू होगी यह इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 312 km

Ora R1 car will start on your voice,Runs on Single Charges 312 km
आपकी आवाज से चालू होगी यह इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 312 km
आपकी आवाज से चालू होगी यह इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 312 km

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे वाहनों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के उययोग को बढ़ावा दे रही है। ऐसा भारत सहित दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहा है। इन प्रयासों को सफल बनाने वाहन कंपनियां भी वाहनों के नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। लेकिन बात हो कार की तो इनमें लेटेस्ट फीचर्स और लग्जरी और परफॉर्मेंस के कारण इनकी कीमत काफी ​अधिक होती है। वहीं चीन की Great Wall Motors एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार को लेकर आई है, जो शानदार फीचर्स के साथ बेहतर परफोर्मेंस देगी। 

खासियत
यह कार है Ora R1, इसकी कीमत 8680 डॉलर यानी करीब 6.05 लाख रुपए है। कार की खास बात यह भी यह कार आपके बोलने से स्टार्ट होगी, दरअअसल इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया है। जिससे "Hello, Ora" बोलते ही यह कार चालू हो जाती है। फिलहाल यह चीनी बाजार में उपलब्ध है, भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

 

Created On :   9 Jan 2019 10:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story