सड़क ही नहीं आसमां में भी गोते लगाती है Pal-V Liberty, 6.5 लाख देकर करें बुक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी पाल-वी, जेनेवा मोटर शो 2018 में अपनी पहली उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन मॉडल पेश कर चुकी है। कंपनी ने इस उड़ने वाली कार का नाम लिबर्टी रखा है और यूके-फाउंडेड डच कंपनी का कहना है कि कार-प्लेन-हेलीकॉप्टर को मिलाकर बनाई यह कार उड़ने वाली कारों की दुनिया में एक ऐतिहासिक कदम है। जेनेवा मोटर शो 2018 में पाल-वी लिबर्टी पेश की गई है जो उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन मॉडल है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। पाल-वी लिबर्टी में दो लोगों के बैठने की जगह है और यह 910 किग्रा भार के साथ टेकऑफ कर सकती है। इसकी बैगेज क्षमता 20 किग्रा है और फ्यूल टैंक की क्षमता 100 लीटर की है।
यह जेट ईंधन से चलने वाली कार नहीं होगी और यह फ्लाइंग कार ऑटोमैटिक भी नहीं है, ऐसे में इसे मैन्युअली ही उड़ाया जा सकता है। बहरहाल यह कार बहुत तेजी से काम करती है और महज 5 से 10 मिनट के वक्त में ही कार में बैठे लोग हवा से बातें करने लगते हैं। पाल-वी की नई फ्लाइंग कार लिबर्टी में दो रोटैक्स एयरक्राफ्ट इंजन लगाए गए हैं जो इसे उड़ाते हैं। इस कार को कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि यूरोप और यूनाइटेड स्टेट्स में लागू सड़क और हवाई यात्रा के मापदंडों पर यह खरी उतरती है। पाल-वी को दो वरिएंट्स - स्पोर्ट और पायोनियर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, बुकिंग अमाउंट के लिए ही आपको लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये चुकाने होंगे।
पाल-वी के सीईओ रॉबर्ट डिंजेमनसे ने कहा कि, “उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन मॉडल एक सच्चाई है। प्रोडक्शन मॉडल के रूप में इस कार को सारे जरूरी सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं। यह बहुत अहम पड़ाव है जहां सपने देखने वालों और उसे सच करके दिखाने वालों को अलग करता है।” टेस्टिंग और सभी दस्तावेज के बारे में जानने के बाद उम्मीद है कि यह फ्लाइंग कार अगले साल तक सड़कों के साथ आसमान में दिखना शुरू हो जाएगी। उड़ने वाली कार का प्रोडक्शन मॉडल बनाने में कंपनी को लगभग 10 साल का वक्त लगा है।
जमीन पर यह फ्लाइंग टैक्सी 99 बीएचपी पावर जनरेट करेगी और 160 किमी/घंटा की रफ्तार से भाग सकेगी, वहीं लिबर्टी को 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 9 सेकंड से भी कम समय लगता है। फ्लाइट मोड में लिबर्टी 330 मीटर की दूरी में टेकऑफ कर लेती है, वहीं लैडिंग के लिए इसे 30 मीटर रोल की जरूरत है। हवा में लिबर्टी की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है और सबसे कम स्पीड 50 किमी/घंटा है। बता दें कि इस फ्लाइंग टैक्सी को 3500 मीटर -3.5 किमी- की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है और इसकी बैटरी 500 किमी की दूरी 4.3 घंटे में पूरी करती है वो भी एक चार्ज में।
Created On :   8 March 2018 9:50 AM IST