Royal Enfield Trials 350 और Trials 500 की तस्वीरें लीक, जानें फीचर्स

Photo leak of Royal Enfield Trials 350 and Trials 500,learn price
Royal Enfield Trials 350 और Trials 500 की तस्वीरें लीक, जानें फीचर्स
Royal Enfield Trials 350 और Trials 500 की तस्वीरें लीक, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बेहद पसंद की जाने वाली दमदार मोटरसाइकिल Royal Enfield जल्द अपने नए Trials मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Bullet Trials 350 और Bullet Trials 500 शामिल हैं। यह मोटरसाइकिल Bullet कंपनी के 1950 के दौर के Royal Enfield Trials Bullet 350 से इंस्पायर्ड है। हाल ही में Royal Enfield Bullet Trials मोटरसाइकल की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं हैं। 

इससे पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर भी देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मोटरसाइकिल को मार्च 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कितनी खास होंगी ये मोटरसाइकिल और क्या हैं इनमें नए फीचर्स आइए जानते हैं...

एक्सटीरियर
लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं। इसमें रेड पेंट में मोटरसाइकल फ्रेम, सिंगल सीट, लगेज रैक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप, विंटेड स्पोक्ड व्हील्स, नॉबी टायर्स और रियर मडगार्ड और व्हील में काफी क्लियरेंस दिया गया है। इसके अलावा मोटरसाइकल के फ्यूल टैंक सहित चारों तरफ क्रोम दिया गया है। 

कीमत
इसमें सिंगल सीट विकल्प दिया गया है, जिसमें एक लगैज रैक भी दी गई है। इसे सीट में कंवर्ट किया जा सकता है। इसमें ऑफरोडिंग के लिए टायर्स और ऊंचे मडगार्ड दिए गए है साथ ही खास तरह के एग्जॉस्ट दिए गए हैं। दोनों मॉडल को ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत कीमत लगभग 1.70 लाख रुपए होगी।

इंजन
बात करें इंजन की तो Bullet Trials 350 में 346cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 19.8bhp का पावर और 28Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। Bullet Trials 500 में 499cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 27.2bhp का पावर और 41.3Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
 
 

Created On :   5 Jan 2019 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story